सारण : जीवन में हर व्यक्ति की तमन्ना होती है की उन्हें अच्छी शोहरत और खूब सारा धन दौलत मिले. इसके लिए हर लगातार प्रयास करता रहता है. किसी किसी व्यक्ति को यह सभी चीजें गॉड गिफ्टेड मिल जाती हैं, लेकिन किसी किसी व्यक्ति को इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. बावजूद इसके भी वह व्यक्ति सफल नहीं हो पता. ऐसे ही व्यक्तियों में हैं सारण के लालू प्रसाद यादव.
राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव : देश में किसी भी तरह चुनावों के आते ही छपरा के लालू प्रसाद यादव सुर्खियों में आ जाते हैं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ऐसे शख्स हैं जिन्होंने वार्ड पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का चुनाव निर्दलीय लड़ा है. ये और बात है कि उन्हें आज तक किसी भी चुनाव में कामयाबी नहीं मिली है.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी चुनौती : इसको लेकर जब लालू प्रसाद यादव से पूछा जाता है तो वो थोड़ा दार्शनिक अंदाज में जवाब देते नजर आते हैं. अपनी हार को वो एक अलग नजरिए से देखते हैं. कहते हैं कि हार और जीत जिंदगी का ही हिस्सा है. जब तक उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी वो यूं ही चुनाव लड़ते रहेंगे. 2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ भी मैदान में ताल ठोंक चुके हैं.
''हम 25 बार से ज्यादा चुनाव लड़ चुके हैं. सारण छोड़कर मोकामा से भी अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं तब मैं तीसरे नंबर पर आया था. 2017 में दिल्ली में राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुका हूं. मुझे भरोसा है कि मैं एक दिन चुनाव जरूर जीतूंगा.''- लालू प्रसाद यादव, समाजसेवी
25 से ज्यादा लड़ चुके हैं चुनाव : लालू प्रसाद यादव बताते हैं कि उन्होंने साल 2001 में पहला चुनाव वार्ड पार्षदी का लड़ा था. लगातार तीन बार चुनाव लड़ने के बाद भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. उसी वक्त उन्होंने तय किया वो दूसरे तरह का भी चुनाव लड़ेंगे. एमएलसी, विधायक, एमपी, राष्ट्रपति तक का कुल 25 से ज्यादा चुनाव अब तक लड़ चुके हैं.
जब अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे लालू : जब लालू से पूछा गया कि वो अब तक कितने चुनाव लड़ चुके हैं और यह सिलसिला कब रूकेगा? इस सवाल के जवाब में बताते हैं कि वो अब तक 25 से ज्यादा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन किसी भी चुनाव में कामयाबी हासिल नहीं हुई. उन्होंने जिक्र किया कि सारण को छोड़कर वो बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ भी मोकामा से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. उनका दावा है कि वो उस वक्त तीसरे नंबर के प्रत्याशी थे.
रोहिणी आचार्य के खिलाफ उतरेंगे लालू प्रसाद यादव : इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी नामांकन के लिए कमर कस चुके हैं. इस बार फिर वो सारण से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को टक्कर देते हुए मैदान में नजर आएंगे. हर बार हार मिलने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है. अब 26 अप्रैल को वो पहले दिन नामांकन पर्चा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भरेंगे.
26 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन : ये कोई भी चुनाव लड़ते हैं तो पहले ही दिन वो पहला पर्चा दाखिल करते हैं. यही चुनाव लड़ने की उनकी खासियत है. 26 अप्रैल को सारण में 20 मई के 5वें चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर वो उम्मीदवार बनने को तैयारी कर रहे हैं. अब देखना है कि लालू प्रसाद यादव का ये सिलसिला कब और कहां जाकर थमता है?
ये भी पढ़ें-
- 'हम भी हिंदू और सनातनी, रामजी के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या', PM मोदी के हमले पर मीसा का जवाब - Misa Bharti Attacks Pm Modi
- 'मंदिर' पर PM मोदी हमलावर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- 'हम राम विरोधी नहीं' - Rohini Acharya
- 'नौकरी पर झूठमूठ का श्रेय ले रहा है ये लोग', तेजस्वी पर भड़के नीतीश, कहा- 2005 से पहले बिहार में क्या था? - NITISH KUMAR Attacks Tejashwi Yadav