नई दिल्ली: बैक पेन की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हालत अब पहले से बेहतर है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद राजनाथ सिंह की एमआरआई सहित उनकी कई जांचें की गई. सिंह को ओल्ड प्राइवेट वार्ड रूम नंबर 101 में भर्ती कराया गया था. न्यूरो सर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा की देखरेख में उनकी स्वास्थ्य संबंधी कई जांचें हुई. जांच में कोई खास समस्या सामने न आने पर अब डॉक्टर उन्हें छुट्टी देने पर विचार कर रहे हैं.
एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज रक्षा मंत्री को छुट्टी मिलने की संभावना है. 73 वर्षीय राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी केंद्र सरकार में दो बार से केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं. पहली बार के कार्यकाल में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री बनाया गया था. उन्हें सबसे पहले अटल जी की सरकार में राज्यसभा सांसद रहते हुए परिवहन मंत्री बनाया गया था.
फिर वर्ष 2001 से 2002 तक वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे. 2002 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार के बाद उन्हें वापस अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया था. राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा व विधानपरिषद और संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा के सदस्य होने का गौरव प्राप्त है. वह दो बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
10 जुलाई को ही उन्होंने अपने अकबर रोड स्थित सरकारी आवास पर अपना 74वां जन्मदिन भी मनाया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भी कुछ दिन पहले एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें भी एम्स से तबीयत ठीक होने पर 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें: