#ATM से पैसों की ठगी करने वाले के विरुद्ध #keralapolice एवं #Biharpolice की संयुक्त कार्रवाई...
— Bihar Police (@bihar_police) August 2, 2024
केरल जिले के कोट्यम थानांर्तगत हुई #ठगी की घटना में संलिप्त 01 साइबर अपराधी को गोपालगंज जिले से किया गया गिरफ्तार I
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/FQrpiLCtxK
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में केरल में 1.25 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड करने का आरोपी पकड़ा गया है. केरल पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेड्स कालोनी में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के संदीप तिवारी के रूप में की गई. वह गोपालपुर जौनपुर का रहनेवाला है. केरल पुलिस, संदीप को अपने साथ केरल ले जाने की प्रकिया में जुटी है.
"एटीम में फ्राड कर 1.25 करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए केरल पुलिस पहुंची थी. फ्रेंडस कॉलोनी में संयुक्त छापामारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- ओमप्रकाश चौहान, नगर थानाध्यक्ष
कैसे हुई गिरफ्तारीः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि करीब चार माह पहले केरल के कोएटम जिले के कॉअपरेटिव बैंक प्रबंधक ने एटीम से फ्राड कर 1.25 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद केरल पुलिस को तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्ध युवक के गोपालगंज में होने का पता चला. केरल पुलिस गोपालगंज पहुंची. नगर थाना और डीआईयू की टीम के सहयोग से फ्रेंड्स कालोनी में छापामारी की. छापामारी के दौरा किराए के मकान में रह रहे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला: गिरफ्तार अभियुक्त संदीप तिवारी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है. एक साल पूर्व ट्रांसपोर्ट के मालिक ने 10 एटीम कार्ड दिया था. पांच लाख रुपया निकाल कर दूसरे अकाउंट में ट्रासंफर करने को कहा था. जिसके बाद उसने पैसा निकाल कर ट्रासंफर कर दिया. अब बैंक कह रही है कि इसमें एटीम से फ्राड कर 1.25करोड़ रुपए की ठगी की गई है. जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः नवगछिया ACJM के अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए 8.49 लाख, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाड़ा - Cyber fraud
इसे भी पढ़ेंः 20 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार