गुरुग्राम: साइबर अपराधियों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि पांचों ने पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपये की ठगी की है. पांचों के खिलाफ 3 हजार 727 शिकायत भी दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय, रोहित, राजन ठाकुर, उपेंद्र और रोहित शुक्ला को पुलिस से साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया था.
गुरुग्राम पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड मिले. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से मोबाइल के डाटा की जांच करने के बाद पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 3727 शिकायतें और 150 मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में से 10 मुकदमे हरियाणा में दर्ज हैं.
देशभर में की 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी Fedex Fraud (अधिकारी बनकर लोगों को डरा कर व दबाव बनाकर) लोगों से पैसे ट्रांसफर करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 31 हजार रुपये, 5 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए थे. जिसने ये खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी ताकि ये पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला है.