ETV Bharat / bharat

14 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी, करीब 4 हजार शिकायतें दर्ज, गुरुग्राम पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - cyber thug arrested Gurugram

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2024, 8:34 AM IST

Cyber Thug Arrested Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि देश में ये आरोपी 14 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी कर चुके हैं.

Cyber Thug Arrested Gurugram
Cyber Thug Arrested Gurugram (Etv Bharat)

गुरुग्राम: साइबर अपराधियों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि पांचों ने पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपये की ठगी की है. पांचों के खिलाफ 3 हजार 727 शिकायत भी दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय, रोहित, राजन ठाकुर, उपेंद्र और रोहित शुक्ला को पुलिस से साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया था.

गुरुग्राम पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड मिले. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से मोबाइल के डाटा की जांच करने के बाद पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 3727 शिकायतें और 150 मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में से 10 मुकदमे हरियाणा में दर्ज हैं.

देशभर में की 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी Fedex Fraud (अधिकारी बनकर लोगों को डरा कर व दबाव बनाकर) लोगों से पैसे ट्रांसफर करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 31 हजार रुपये, 5 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए थे. जिसने ये खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी ताकि ये पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला है.

गुरुग्राम: साइबर अपराधियों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि पांचों ने पूरे भारत में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपये की ठगी की है. पांचों के खिलाफ 3 हजार 727 शिकायत भी दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय, रोहित, राजन ठाकुर, उपेंद्र और रोहित शुक्ला को पुलिस से साइबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार किया था.

गुरुग्राम पुलिस ने 5 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड मिले. इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से मोबाइल के डाटा की जांच करने के बाद पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 3727 शिकायतें और 150 मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों में से 10 मुकदमे हरियाणा में दर्ज हैं.

देशभर में की 14 करोड़ से ज्यादा की ठगी: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच और आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी Fedex Fraud (अधिकारी बनकर लोगों को डरा कर व दबाव बनाकर) लोगों से पैसे ट्रांसफर करते थे. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 31 हजार रुपये, 5 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए थे. जिसने ये खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी ताकि ये पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां तक फैला है.

ये भी पढ़ें- फेमस यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर विदेश में युवाओं को बंधक बनाने और ठगी का आरोप - Boby Kataria Arrested

ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस ने साइबर ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार, युवक से की थी 5 लाख 84 हजार की ठगी - Sirsa Police Arrested Cyber Thug

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.