ETV Bharat / bharat

गुना के युवक के साथ हैवानियत, महिलाओं के कपड़े में यूरिन पिलाकर किया मुंडन, 7 लोगों पर FIR - cruelty with Guna man in Rajasthan - CRUELTY WITH GUNA MAN IN RAJASTHAN

मुताबिक गुना जिले मावन में रहने वाला महेंद्र बंजारा बमौरी ब्लॉक के भौंरा कॉलोनी क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था। तभी उसकी चचेरी बहन का पति रमेश बंजारा उसे कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने ले गए। इसके बाद बारां जिले के जंगलों में ले जाकर 7 लोगों ने महेंद्र का मुंडन किया, उसे जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया।

Man kidnapped from MP forced to drink urine
राजस्थान में गुना के युवक के साथ हैवानियत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:40 PM IST

Updated : May 28, 2024, 9:41 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश की दो घटनाओं ने प्रदेश की सियासत को फिर गरमा दिया है. गुना जिले के एक शख्स के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने हैवानियत की. रिश्तेदार युवक का अपहरण करके राजस्थान ले गए. जहां उसे जबरन पेशाब पिलाया, उसका मुंडन कराया और जमकर पीटा. इतना ही नहीं इसके बाद युवक को महिला के कपड़े पहनाकर उस क्षेत्र में घुमाया. यह घटना 22 मई को राजस्थान में घटित हुई, लेकिन सोमवार रात गुना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद यह घटनाक्रम संज्ञान में आया है. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

गुना के युवक के साथ हैवानियत (ETV Bharat)

युवक का मुंडन कर पिलाई यूरिन, पहनाए महिलाओं के कपड़े

दरअसल, यह घटनाक्रम गुना जिले के मावन गांव का है. जहां एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. युवक भौंरा कॉलोनी क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था. तभी उसकी चचेरी बहन का पति रमेश युवक को कोल्डड्रिंग पिलाने के बहाने ले गया. जहां 10 से 12 लोगों ने मिलकर उसका अपहरण किया और अपने साथ राजस्थान ले गए. यहां इन लोगों ने युवक की पिटाई की, जूतों की माला पहनाई और उसे यूरिन पिलाया. इसके बाद मुंडन कराकर महिलाओं के कपड़े पहनाकर घुमाया. आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था. जिसे सोशल मीडिया पर डाला. आरोपियों ने 25 लाख रुपए देने की शर्त पर उस युवक को रिहा किया.

गुना से अपहरण कर ले गए राजस्थान

बता दें पीड़ित युवक की चचेरी बहन की शादी रमेश से हुई थी. कुछ दिनों बाद रमेश की पत्नी यानि की युवक की चचेरी बहन घर से भाग गई. इस घटना के बाद बंजारा समुदाय में प्रचलित प्रथा के तहत पति रमेश युवक और उसके परिवार से पैसे की मांग कर रहा था. इन्हीं पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पैसों को लेकर रमेश ने युवक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया. एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 'यह घटना 22 मई को पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई थी. युवक का अपहरण गुना से किया गया था, इसलिए सोमवार देर रात यहां फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

25 लाख रुपए देने की शर्त पर पीड़ित को किया रिहा

युवक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. 25 लाख रुपए देने की शर्त पर उन्होंने उसको रिहा किया है. एसपी सिन्हा ने कहा, "हमने घटना को संज्ञान में लिया है. शिकायतकर्ता मेरे पास आया, जिसके बाद उसे फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन भेजा. उसके साथ राजस्थान में मारपीट की गई थी, लेकिन उसका अपहरण यहां हुआ था, इसलिए मामला दर्ज किया गया था".

यहां पढ़ें...

सागर हत्याकांड मामले में सियासत तेज, कमलनाथ का मोहन सरकार से सवाल, क्या MP में दलित होना गुनाह?

जीतू पटवारी ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी- बदले की भावना से काम करेंगे तो मामला और गंभीर होगा

सीधी पेशाब कांड के आरोपी पर कसा कानून का शिकंजा, 6 महीने जेल से बाहर नहीं आ सकेगा प्रवेश शुक्ला

कांग्रेस ने मांगा सीएम मोहन यादव से इस्तीफा

वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार पर निशाना साध रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका है. दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अन्याय, किसानों के साथ कुठाराघात, व्यापारी वर्ग के साथ लूटपाट, हत्याएं, बलात्कार और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा घोटाले के मामले हर दिन प्रदेश को कलंकित कर रहे हैं.' जीतू पटवारी ने कहा कि सागर और गुना की घटना ने प्रदेश को फिर से कलंकित किया है. पता नहीं आप कौन-से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं! क्योंकि, मध्य प्रदेश में तो दोनों की ही उपस्थित दिखाई नहीं देती! यदि गृह मंत्रालय नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ क्यों नहीं देते? आपकी जिद जनता की जान लेने पर उतारू है.'

गुना। मध्य प्रदेश की दो घटनाओं ने प्रदेश की सियासत को फिर गरमा दिया है. गुना जिले के एक शख्स के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने हैवानियत की. रिश्तेदार युवक का अपहरण करके राजस्थान ले गए. जहां उसे जबरन पेशाब पिलाया, उसका मुंडन कराया और जमकर पीटा. इतना ही नहीं इसके बाद युवक को महिला के कपड़े पहनाकर उस क्षेत्र में घुमाया. यह घटना 22 मई को राजस्थान में घटित हुई, लेकिन सोमवार रात गुना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद यह घटनाक्रम संज्ञान में आया है. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

गुना के युवक के साथ हैवानियत (ETV Bharat)

युवक का मुंडन कर पिलाई यूरिन, पहनाए महिलाओं के कपड़े

दरअसल, यह घटनाक्रम गुना जिले के मावन गांव का है. जहां एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. युवक भौंरा कॉलोनी क्षेत्र में मजदूरी कर रहा था. तभी उसकी चचेरी बहन का पति रमेश युवक को कोल्डड्रिंग पिलाने के बहाने ले गया. जहां 10 से 12 लोगों ने मिलकर उसका अपहरण किया और अपने साथ राजस्थान ले गए. यहां इन लोगों ने युवक की पिटाई की, जूतों की माला पहनाई और उसे यूरिन पिलाया. इसके बाद मुंडन कराकर महिलाओं के कपड़े पहनाकर घुमाया. आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया था. जिसे सोशल मीडिया पर डाला. आरोपियों ने 25 लाख रुपए देने की शर्त पर उस युवक को रिहा किया.

गुना से अपहरण कर ले गए राजस्थान

बता दें पीड़ित युवक की चचेरी बहन की शादी रमेश से हुई थी. कुछ दिनों बाद रमेश की पत्नी यानि की युवक की चचेरी बहन घर से भाग गई. इस घटना के बाद बंजारा समुदाय में प्रचलित प्रथा के तहत पति रमेश युवक और उसके परिवार से पैसे की मांग कर रहा था. इन्हीं पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पैसों को लेकर रमेश ने युवक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किया. एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि 'यह घटना 22 मई को पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई थी. युवक का अपहरण गुना से किया गया था, इसलिए सोमवार देर रात यहां फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

25 लाख रुपए देने की शर्त पर पीड़ित को किया रिहा

युवक द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. 25 लाख रुपए देने की शर्त पर उन्होंने उसको रिहा किया है. एसपी सिन्हा ने कहा, "हमने घटना को संज्ञान में लिया है. शिकायतकर्ता मेरे पास आया, जिसके बाद उसे फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन भेजा. उसके साथ राजस्थान में मारपीट की गई थी, लेकिन उसका अपहरण यहां हुआ था, इसलिए मामला दर्ज किया गया था".

यहां पढ़ें...

सागर हत्याकांड मामले में सियासत तेज, कमलनाथ का मोहन सरकार से सवाल, क्या MP में दलित होना गुनाह?

जीतू पटवारी ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी- बदले की भावना से काम करेंगे तो मामला और गंभीर होगा

सीधी पेशाब कांड के आरोपी पर कसा कानून का शिकंजा, 6 महीने जेल से बाहर नहीं आ सकेगा प्रवेश शुक्ला

कांग्रेस ने मांगा सीएम मोहन यादव से इस्तीफा

वहीं इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार पर निशाना साध रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका है. दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अन्याय, किसानों के साथ कुठाराघात, व्यापारी वर्ग के साथ लूटपाट, हत्याएं, बलात्कार और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा घोटाले के मामले हर दिन प्रदेश को कलंकित कर रहे हैं.' जीतू पटवारी ने कहा कि सागर और गुना की घटना ने प्रदेश को फिर से कलंकित किया है. पता नहीं आप कौन-से प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं! क्योंकि, मध्य प्रदेश में तो दोनों की ही उपस्थित दिखाई नहीं देती! यदि गृह मंत्रालय नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ क्यों नहीं देते? आपकी जिद जनता की जान लेने पर उतारू है.'

Last Updated : May 28, 2024, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.