सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक ओर जहां जिला प्रशासन अवैध खनन और खनन चोरी पर अंकुश लगाने के दावे कर रहे हैं. वहीं आरोप है तहसील बेहट में तैनात लेखपाल न सिर्फ अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि हरियाणा के खनन कारोबारियों के साथ सांठगांठ कर यूपी की सीमा से खनन चोरी भी करा रहे हैं. अवैध खनन को बढ़ावा देने के लिए एक लेखपाल खनन माफियाओं से मिला हुआ है. लेखपाल मोटी रकम लेकर जहां खनन माफियाओं का साथ दे रहे हैं वहीं जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. खनन माफियाओं से रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि इन दिनों जनपद सहारनपुर में खनन के निजी एवं कृषि पट्टे बंद चल रहे हैं. बावजूद इसके कुछ खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. यमुना नदी से चोरी छिपे रात के अंधेरे में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं हरियाणा के खनन माफिया हरियाणा की सीमा में घुस कर खनन चोरी कर रहे हैं. खनन चोरी के मामले में स्थानीय लेखपाल भी भूमिका संदिग्द पाई गई है. हरियाणा के खनन माफियाओं से मोटी रिश्वत लेते बेहट तहसील में तैनात एक लेखपाल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक खनन माफियाओं से रिश्वत लेते लेखपाल का नाम पंकज शर्मा है. वह बेहट तहसील के खनन जोन इलाके में तैनात हैं. आरोप है कि लेखपाल पंकज शर्मा हरियाणा के लाकड़-भीलपुरा के कुछ अवैध खनन माफियाओं से मिले हुएं हैं और वह यूपी की सीमा से होकर बह रही यमुना नदी से खनन चोरी कराने में खनन माफियाओं की मदद करते हैं. आरोप है कि इसके एवज में लेखपाल को मोटी रकम मिलती है. तहसील बेहट के गांव नुनियारी एव धोलरा में तैनात लेखपाल पंकज शर्मा का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है.
आरोप है कि हाल ही में लेखपाल पकंज शर्मा ने हरियाणा के खनन माफियाओं से मिलकर यमुना पार से भारी मात्रा में खनन चोरी कराया है. कहा जा रहा है कि इसके लिए पंकज शर्मा ने मोटी रकम ली है. रिश्वत की रकम लेते हुए लेखपाल पंकज शर्मा कैमरे में कैद हो गये. वायरल वीडियों में लेखपाल पंकज शर्मा 500-500 के नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं पैसे कम होने पर और भी मांग रहे है. इसके बाद एक शख्स कुछ और नोट लेखपाल को दे रहे हैं. लेखपाल का रिश्वत लेते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले में जब उप जिलाधिकारी बेहट दीपक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की वीडियो में आरोपी लेखपाल की पहचान नहीं हो पा रही है. यह जांच का विषय है जांच कर वैधानिक कार्यवाई अमल में लाई जायेगी. प्रशासनिक अधिकारी जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं. (Crime News UP)