ETV Bharat / bharat

फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, यहीं से सभी MLA करेंगे विधानसभा कूच

Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बिहार के सभी दलों के बीच सरगर्मी देखने को मिल रही है. कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा के आवास पर विधायक दल की बैठक है. यहीं से तमाम विधायक एक साथ विधानसभा के लिए कूच करेंगे.

फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, यहीं से सभी MLA करेंगे विधानसभा कूच
फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, यहीं से सभी MLA करेंगे विधानसभा कूच
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 9:42 AM IST

पटना: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार की रात काफी राजनीतिक हलचल से भरी हुई रही. तमाम कांग्रेसी विधायक हैदराबाद से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पहुंचे. सभी विधायकों को यहीं रात बितानी थी.

बिहार कांग्रेस विधायक दल की बैठक: महागठबंधन के अन्य सभी विधायक तेजस्वी आवास में पहले से मौजूद थे. लेकिन कई कांग्रेसियों को तेजस्वी के आवास में रात बिताना नागवार गुजरा. विधायकों की आपत्ति के बाद देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने तमाम विधायकों को लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे. तमाम कांग्रेसी विधायकों ने सदाकत आश्रम में ही पूरी रात गुजारी.

अजीत शर्मा के आवास पर मीटिंग: कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी सदाकत आश्रम में ही रहे. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा के आवास पर विधायक दल की बैठक है. सदाकत आश्रम से सभी विधायक हार्डिंग रोड स्थित अजीत शर्मा के आवास पर जाएंगे. विधायक दल की बैठक में रणनीति बनेगी और यहीं से तमाम विधायक एक साथ विधानसभा के लिए कूच करेंगे.

खेला होने के दावे: आज का दिन बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी महत्वपूर्ण दिन है. तमाम कांग्रेसी विधायक खेला होने और फ्लोर टेस्ट में एनडीए को हराकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने का दावा कर रहे हैं. वहीं भाजपा भी कह रही है कि तमाम विधायक एनडीए के एकजुट हैं.

गायब विधायकों ने बढ़ाई धड़कनें: फिलहाल जिस प्रकार महागठबंधन और एनडीए के बीच सीटों की मार्जिन कम है, ऐसे में दोनों गठबंधन में हलचल मची हुई है. क्योंकि दोनों के गठबंधन के कुछ विधायक गायब मालूम पड़ रहे हैं. अब से थोड़े समय बाद विधानसभा में देखना है कि बिहार का क्या कुछ राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

राजद विधायकों ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, किसी ने बताया धूर्त तो किसी को नहीं हो रहा विश्वास

बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका

आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?

बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सदन में विश्वास मत से पहले क्या क्या होगा? जानें

पटना: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच रविवार की रात काफी राजनीतिक हलचल से भरी हुई रही. तमाम कांग्रेसी विधायक हैदराबाद से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पहुंचे. सभी विधायकों को यहीं रात बितानी थी.

बिहार कांग्रेस विधायक दल की बैठक: महागठबंधन के अन्य सभी विधायक तेजस्वी आवास में पहले से मौजूद थे. लेकिन कई कांग्रेसियों को तेजस्वी के आवास में रात बिताना नागवार गुजरा. विधायकों की आपत्ति के बाद देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने तमाम विधायकों को लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे. तमाम कांग्रेसी विधायकों ने सदाकत आश्रम में ही पूरी रात गुजारी.

अजीत शर्मा के आवास पर मीटिंग: कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी सदाकत आश्रम में ही रहे. फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता अजीत शर्मा के आवास पर विधायक दल की बैठक है. सदाकत आश्रम से सभी विधायक हार्डिंग रोड स्थित अजीत शर्मा के आवास पर जाएंगे. विधायक दल की बैठक में रणनीति बनेगी और यहीं से तमाम विधायक एक साथ विधानसभा के लिए कूच करेंगे.

खेला होने के दावे: आज का दिन बिहार के राजनीतिक गलियारे में काफी महत्वपूर्ण दिन है. तमाम कांग्रेसी विधायक खेला होने और फ्लोर टेस्ट में एनडीए को हराकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने का दावा कर रहे हैं. वहीं भाजपा भी कह रही है कि तमाम विधायक एनडीए के एकजुट हैं.

गायब विधायकों ने बढ़ाई धड़कनें: फिलहाल जिस प्रकार महागठबंधन और एनडीए के बीच सीटों की मार्जिन कम है, ऐसे में दोनों गठबंधन में हलचल मची हुई है. क्योंकि दोनों के गठबंधन के कुछ विधायक गायब मालूम पड़ रहे हैं. अब से थोड़े समय बाद विधानसभा में देखना है कि बिहार का क्या कुछ राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहा है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त

राजद विधायकों ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, किसी ने बताया धूर्त तो किसी को नहीं हो रहा विश्वास

बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका

आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?

बिहार विधानसभा का बजट सत्र, सदन में विश्वास मत से पहले क्या क्या होगा? जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.