ETV Bharat / bharat

'PM मोदी के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 40 सीट जीतेंगे', नीतीश कुमार ने विधानसभा में भरी हुंकार- '2025 में 200 के पार' - नीतीश ने मोदी की तारीफ की

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. सत्र का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी रखते हुए विपक्ष पर वार किया. साथ ही सरकार के काम की प्रशंसा भी की. यही नहीं लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. पढ़ें पूरी खबर.

CM Nitish Kumar Etv Bharat
CM Nitish Kumar Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 4:22 PM IST

पटना : फ्लोर टेस्ट में मिली सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉफिंडेंस देखते ही बन रहा है. तभी तो आज जब वह राज्य के अभिभाषण पर विधानसभा में अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने एक भी मौका नहीं छोड़ा. लालू राज से लेकर अपने काम तक को गिना दिया.

'लोकसभा में 40, विधानसभा में 200 सीट' : सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव के लिए भी खाका खीच दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को सभी 40 सीटें मिलेंगी. यही नहीं 2025 के विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी.

''शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कितने कम लोग थे. इसमें संख्या बढ़ाई गई. 5 लाख 33 हजार युवाओं को नौकरी दी गई. इसके अलावा रोजगार भी दिया गया. महिलाओं के लिए कितना काम किया गया. पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. महिलाएं कितना ज्यादा पढ़ रही हैं.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'पहले बिहार क्या था हर कोई जानता' : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ने जवाब दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के पति-पत्नी की सरकार में क्या काम हुआ हर कोई जानता है. हम लोग शुरू से काम ही कर रहे हैं. पुलिस बलों की संख्या कितनी कम थी, अब बहाली हो रही है. एक-एक काम कर रहे हैं. हर तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया.

5 लाख और युवाओं को नौकरी देंगे : नीतीश कुमार ने कहा कि कानून से कोई समझौता नहीं करेंगे. 5 लाख और युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जो भी नौकरी अभी दी गयी है वह एनडीए की सरकार में पहले ही तय हो गया था. मतलब तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने के जवाब में नीतीश कुमार ने यह बयान दिया.

बिहार में सब शांति-शांति है : नीतीश कुमार ने कहा कि पहले किसी के घर में शौचालय नहीं था. लोगों को घर में शौचालय बनाए जाने के लिए प्रेरित किया गया. हिंदू मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था. हम लोग आए हैं तो अब शांति है. 8 हजार 519 कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई है. हिंदुओं के लिए मंदिर में काम किया गया. पहले मूर्ति चोरी हो जाती थी. हर क्षेत्र में काम किया गया. पुल पुलिया का निर्माण करवाया गया. 5 घंटा में कहीं से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया.

ये भी पढ़ें :-

'ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे' नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का बताया बड़ा कारण

'हमारे जो 5 विधायक गायब हुए हैं, एक-एक का इलाज करूंगा', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

पटना : फ्लोर टेस्ट में मिली सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉफिंडेंस देखते ही बन रहा है. तभी तो आज जब वह राज्य के अभिभाषण पर विधानसभा में अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने एक भी मौका नहीं छोड़ा. लालू राज से लेकर अपने काम तक को गिना दिया.

'लोकसभा में 40, विधानसभा में 200 सीट' : सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव के लिए भी खाका खीच दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को सभी 40 सीटें मिलेंगी. यही नहीं 2025 के विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी.

''शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कितने कम लोग थे. इसमें संख्या बढ़ाई गई. 5 लाख 33 हजार युवाओं को नौकरी दी गई. इसके अलावा रोजगार भी दिया गया. महिलाओं के लिए कितना काम किया गया. पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. महिलाएं कितना ज्यादा पढ़ रही हैं.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'पहले बिहार क्या था हर कोई जानता' : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ने जवाब दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के पति-पत्नी की सरकार में क्या काम हुआ हर कोई जानता है. हम लोग शुरू से काम ही कर रहे हैं. पुलिस बलों की संख्या कितनी कम थी, अब बहाली हो रही है. एक-एक काम कर रहे हैं. हर तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया.

5 लाख और युवाओं को नौकरी देंगे : नीतीश कुमार ने कहा कि कानून से कोई समझौता नहीं करेंगे. 5 लाख और युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जो भी नौकरी अभी दी गयी है वह एनडीए की सरकार में पहले ही तय हो गया था. मतलब तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने के जवाब में नीतीश कुमार ने यह बयान दिया.

बिहार में सब शांति-शांति है : नीतीश कुमार ने कहा कि पहले किसी के घर में शौचालय नहीं था. लोगों को घर में शौचालय बनाए जाने के लिए प्रेरित किया गया. हिंदू मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था. हम लोग आए हैं तो अब शांति है. 8 हजार 519 कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई है. हिंदुओं के लिए मंदिर में काम किया गया. पहले मूर्ति चोरी हो जाती थी. हर क्षेत्र में काम किया गया. पुल पुलिया का निर्माण करवाया गया. 5 घंटा में कहीं से पटना पहुंचने का लक्ष्य रखा गया.

ये भी पढ़ें :-

'ये लोग कमा रहे थे, कहां से पैसा आया जांच कराएंगे' नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का बताया बड़ा कारण

'हमारे जो 5 विधायक गायब हुए हैं, एक-एक का इलाज करूंगा', सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.