ETV Bharat / bharat

झारखंड में चुनाव से पूर्व भाजपा नहीं करेगी सीएम चेहरे की घोषणा, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम कहा- कमल निशान पर ही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव - Jharkhand Assembly Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 7:45 PM IST

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma. झारखंड चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ-साथ छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम झारखंड में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. गिरिडीह में छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने जिला कार्यसमिति संग बैठक की है. यहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई है.

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma
गिरिडीह में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ईटीवी भारत)

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा पहले से ही तैयारी में है. इस बीच गिरिडीह जिला के सभी छह विधानसभा सीट और कोडरमा की सीट के लिए प्रभारी बने छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी बैठक कर रहे हैं. शनिवार को गिरिडीह भाजपा के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्यों से चुनाव तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली गई और कई टिप्स दिए गए.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ईटीवी भारत)

यहां बैठक के उपरांत विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से जब पूछा गया कि भाजपा में चार-चार पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं तो आखिर 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कमल के निशान पर चुनाव लड़ती हैं और भाजपा के कार्यकर्त्ता इसी निशान पर चुनाव लड़ेंगे. यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने वाली है. कहा कि गिरिडीह की सभी छह सीट भाजपा जीतेगी.

हेमंत सरकार-झामुमो पर हमला बोला

इस दौरान विजय शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करे. उन्होंने कहा कि झामुमो को पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब देना चाहिए था जिसे पिछली दफा जारी किया था. झामुमो को यह बताना चाहिए पिछली दफा इनके द्वारा कहा गया था कि सरकार बनते ही भूमिहीन को जमीन दी जाएगी, पंचायत स्तर पर रोजगार देंगे, बेरोजगार को भत्ता देंगे. ऐसे कई वादा किया था इन वादों का क्या हुआ? सरकार के पांच वर्ष पूरे होने वाले हैं और अभी तक हेमंत सोरेन की सरकार ने एक भी काम नहीं किया है जिससे वे आगामी चुनाव में जनता के बीच जा सके.

महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की योजना सही, लेकिन नीयत गलत

मंईयां सम्मान योजना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रति माह निश्चित राशि का भुगतान करना सही काम है. लेकिन इस योजना को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार की नीयत सही नहीं हैं. झामुमो ने अपने निश्चय पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही हरेक गरीब महिला को प्रत्येक माह 2-2 हजार देंगे.

सरकार जब लगभग अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं अब एक माह समय बचा है तो महिलाओं को एक-एक हजार देने की प्रक्रिया शुरू की है. कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भाजपा ने यह घोषणा की थी कि सभी को महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार देगी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनते ही विष्णुदेव साय ने योजना शुरू कर दी. अभी विष्णुदेव साय सरकार के सात माह ही हुए हैं और इस योजना के तहत महिलाओं को पांचवी किस्त मिल चुकी हैं. इसे कहते हैं वादा करना और पूरा करना. झारखंड में तो जब सरकार जाने वाली हैं तो लोगों को बरगलाने में जुटी है.

ये थे मौजूद

इस बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींन्द्र राय, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत समेत कई वरीय नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

कोल्हान की वह सात विधानसभा सीटें जहां भाजपा को इस बार निश्चित दिख रही है जीत! जानिए, क्या है वजह - Jharkhand Assembly Election 2024

भाजपा की रणनीति! चंपाई सोरेन कोल्हान से शुरू करेंगे अपनी यात्रा, क्या ले पाएंगे अपमान का बदला? - BJP Strategy on assembly election

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा पहले से ही तैयारी में है. इस बीच गिरिडीह जिला के सभी छह विधानसभा सीट और कोडरमा की सीट के लिए प्रभारी बने छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी बैठक कर रहे हैं. शनिवार को गिरिडीह भाजपा के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्यों से चुनाव तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी ली गई और कई टिप्स दिए गए.

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ईटीवी भारत)

यहां बैठक के उपरांत विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा से जब पूछा गया कि भाजपा में चार-चार पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं तो आखिर 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा कमल के निशान पर चुनाव लड़ती हैं और भाजपा के कार्यकर्त्ता इसी निशान पर चुनाव लड़ेंगे. यह भी कहा कि झारखंड में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने वाली है. कहा कि गिरिडीह की सभी छह सीट भाजपा जीतेगी.

हेमंत सरकार-झामुमो पर हमला बोला

इस दौरान विजय शर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला. कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करे. उन्होंने कहा कि झामुमो को पहले जनता को अपने निश्चय पत्र का जवाब देना चाहिए था जिसे पिछली दफा जारी किया था. झामुमो को यह बताना चाहिए पिछली दफा इनके द्वारा कहा गया था कि सरकार बनते ही भूमिहीन को जमीन दी जाएगी, पंचायत स्तर पर रोजगार देंगे, बेरोजगार को भत्ता देंगे. ऐसे कई वादा किया था इन वादों का क्या हुआ? सरकार के पांच वर्ष पूरे होने वाले हैं और अभी तक हेमंत सोरेन की सरकार ने एक भी काम नहीं किया है जिससे वे आगामी चुनाव में जनता के बीच जा सके.

महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की योजना सही, लेकिन नीयत गलत

मंईयां सम्मान योजना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए प्रति माह निश्चित राशि का भुगतान करना सही काम है. लेकिन इस योजना को लेकर हेमंत सोरेन की सरकार की नीयत सही नहीं हैं. झामुमो ने अपने निश्चय पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही हरेक गरीब महिला को प्रत्येक माह 2-2 हजार देंगे.

सरकार जब लगभग अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं अब एक माह समय बचा है तो महिलाओं को एक-एक हजार देने की प्रक्रिया शुरू की है. कहा कि छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले भाजपा ने यह घोषणा की थी कि सभी को महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को एक-एक हजार देगी. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनते ही विष्णुदेव साय ने योजना शुरू कर दी. अभी विष्णुदेव साय सरकार के सात माह ही हुए हैं और इस योजना के तहत महिलाओं को पांचवी किस्त मिल चुकी हैं. इसे कहते हैं वादा करना और पूरा करना. झारखंड में तो जब सरकार जाने वाली हैं तो लोगों को बरगलाने में जुटी है.

ये थे मौजूद

इस बैठक में जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवींन्द्र राय, गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत समेत कई वरीय नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

कोल्हान की वह सात विधानसभा सीटें जहां भाजपा को इस बार निश्चित दिख रही है जीत! जानिए, क्या है वजह - Jharkhand Assembly Election 2024

भाजपा की रणनीति! चंपाई सोरेन कोल्हान से शुरू करेंगे अपनी यात्रा, क्या ले पाएंगे अपमान का बदला? - BJP Strategy on assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.