ETV Bharat / state

गाड़ी की बत्ती ने बताया कोई खतरे में है, कुछ ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मी ने घायल की बचाई जान! - ROAD ACCIDENT

एक पुलिस अधिकारी ने अपने एक कर्मी के सहयोग से सुनसान इलाके के गड्ढे में फंसे एक व्यक्ति की जान बचायी है.

After road accident in Giridih, police pulled out car and driver from ditch
कार में फंसे व्यक्ति के रेस्क्यू की तस्वीरें (गिरिडीह पुलिस)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 11:00 PM IST

गिरिडीहः रविवार शाम जिला में सड़क से लगभग आठ फीट नीचे गड्ढे से रोशनी आ रही थी. लाइट को देख रास्ते से अपनी सरकारी वाहन पर सवार होकर गुजर रहे पुलिस अधिकारी को कुछ अजीब सा लगा. उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा और खुद नीचे उतर गए. सड़क से नीचे उतरते ही उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक कार फंसी है जिसके अंदर से किसी के कहराने की आवाज आ रही है.

पुलिस अधिकारी सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन को समझते देर नहीं लगी. उन्होंने तुरंत ही अपने वाहन के ड्राइवर को आवाज दी और दोनों ने मिलकर कार का शीशा तोड़ा. शीशा टूटते ही अंदर एक व्यक्ति दिखा जो घायल और बेहोशी की हालत में था. इंस्पेक्टर और उनके चालक ने 15 से 20 मिनट की कड़ी मशक्कत की फिर घायल को कार से निकाल कर वापस आठ फीट की चढ़ाई कर अपनी सरकारी वाहन पर लादा और उसे अस्पताल पहुंचाया. यह मामला रविवार की रात लगभग 9:30 बजे का है. पुलिस द्वारा रेस्क्यू की तस्वीर मोबाइल के कमरे में कैद हुई.

पुलिस अधिकारी द्वारा कार में फंसे व्यक्ति के रेस्क्यू का वीडियो (गिरिडीह पुलिस)

इस मामले पर इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन ने बताया कि रविवार शाम सरिया-बगोदर सड़क से वे गुजर रहे थे. उनके साथ वाहन चालक (आरक्षी) धर्मेंद्र कुमार था. वे लोग जब दोन्दलो के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क के नीचे लगभग आठ फीट गड्ढा है जहां झाड़ियों के बीच से रोशनी आ रही है. गाड़ी को रोककर वे उतरे और गड्ढे में उतर गए तो उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी.

उन्होंने तुरंत ही चालक धर्मेंद्र को भी नीचे बुलाया फिर किसी तरह से दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बाहर निकाला. चूंकि घायल को निकालना जरुरी था ऐसे में देरी नहीं की गई. बताया कि यह घटना संभवतः कार की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से घटी है. घायल की पहचान नहीं हो सकी है, बाकी की पड़ताल की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायल को अस्पताल पहुंचाना है उसे बखूबी निभाया गया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में पुलिस अधिकारी की हिम्मत ने बचाई बच्चे की जिंदगी, जान पर खेल कर आग में फंसे बच्चे को बाहर निकाला - Police saved child - POLICE SAVED CHILD

इसे भी पढ़ें- कोबरा को लोगों ने मारकर किया लहूलुहान, वन विभाग की टीम ने बचाया, मरहम पट्टी के बाद निगरानी में रखा - pakur news

गिरिडीहः रविवार शाम जिला में सड़क से लगभग आठ फीट नीचे गड्ढे से रोशनी आ रही थी. लाइट को देख रास्ते से अपनी सरकारी वाहन पर सवार होकर गुजर रहे पुलिस अधिकारी को कुछ अजीब सा लगा. उन्होंने चालक को वाहन रोकने को कहा और खुद नीचे उतर गए. सड़क से नीचे उतरते ही उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक कार फंसी है जिसके अंदर से किसी के कहराने की आवाज आ रही है.

पुलिस अधिकारी सरिया इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन को समझते देर नहीं लगी. उन्होंने तुरंत ही अपने वाहन के ड्राइवर को आवाज दी और दोनों ने मिलकर कार का शीशा तोड़ा. शीशा टूटते ही अंदर एक व्यक्ति दिखा जो घायल और बेहोशी की हालत में था. इंस्पेक्टर और उनके चालक ने 15 से 20 मिनट की कड़ी मशक्कत की फिर घायल को कार से निकाल कर वापस आठ फीट की चढ़ाई कर अपनी सरकारी वाहन पर लादा और उसे अस्पताल पहुंचाया. यह मामला रविवार की रात लगभग 9:30 बजे का है. पुलिस द्वारा रेस्क्यू की तस्वीर मोबाइल के कमरे में कैद हुई.

पुलिस अधिकारी द्वारा कार में फंसे व्यक्ति के रेस्क्यू का वीडियो (गिरिडीह पुलिस)

इस मामले पर इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन ने बताया कि रविवार शाम सरिया-बगोदर सड़क से वे गुजर रहे थे. उनके साथ वाहन चालक (आरक्षी) धर्मेंद्र कुमार था. वे लोग जब दोन्दलो के पास पहुंचे तो देखा कि सड़क के नीचे लगभग आठ फीट गड्ढा है जहां झाड़ियों के बीच से रोशनी आ रही है. गाड़ी को रोककर वे उतरे और गड्ढे में उतर गए तो उनकी नजर दुर्घटनाग्रस्त कार पर पड़ी.

उन्होंने तुरंत ही चालक धर्मेंद्र को भी नीचे बुलाया फिर किसी तरह से दुर्घटना में घायल व्यक्ति को बाहर निकाला. चूंकि घायल को निकालना जरुरी था ऐसे में देरी नहीं की गई. बताया कि यह घटना संभवतः कार की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से घटी है. घायल की पहचान नहीं हो सकी है, बाकी की पड़ताल की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायल को अस्पताल पहुंचाना है उसे बखूबी निभाया गया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में पुलिस अधिकारी की हिम्मत ने बचाई बच्चे की जिंदगी, जान पर खेल कर आग में फंसे बच्चे को बाहर निकाला - Police saved child - POLICE SAVED CHILD

इसे भी पढ़ें- कोबरा को लोगों ने मारकर किया लहूलुहान, वन विभाग की टीम ने बचाया, मरहम पट्टी के बाद निगरानी में रखा - pakur news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.