ETV Bharat / bharat

बिहार में छठ पूजा से पहले बड़ा हादसा, घाट बनाने के दौरान 5 लोगों की डूबने से मौत - CHHATH MAHAPARVA 2024

भागलपुर और नालंदा में महापर्व छठ मातम में तब्दील हो गया है. छठ घाट बना रहे पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है.

भागलपुर में मृतक के परिजन
भागलपुर में मृतक के परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 6:26 PM IST

भागलपुर: आज से लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. इसी बीच बिहार के भागलपुर और नालंदा से दर्दनाक खबर आ रही है. जहां भागलपुर छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए. हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर नालंदा में दो लोगों की मौत हो गई और खुशी का पल मातम में तब्दील हो गया.

भागलपुर में छह लोग डूबे: दरअसल, यह पूरा मामला भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर का है, जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ. वहां छठ पूजा के नहाय खाय को लेकर गंगा स्नान करने गए 6 लोग पानी में डूब गए. इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के दौरान पहले एक शख्स पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य पांच लोग पानी में कूद गए.

तीन को मृत घोषित कर दिया: घटना की सूचना लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. डूबे 6 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल थे. सभी को डूबता देख स्थानीय लोगों ने डूबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसमें से तीन को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी तीन बच्चों की हालात गंभीर हो गई. जिसको देखते हुए बच्चों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों लोगों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है.मृतकों की पहचान एकचारी निवासी मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार और आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घाट पर छठ का पर्व मनाने आए लोगों में चीख पुकार मच गई.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपने फुआ मौसम कुमारी के घर आया था. यहां बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ-सफाई करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है, लेकिन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण या हादसा हुआ है.

नालंदा में डूबने से दो लोगों की मौत: वहीं नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र इंदौत गांव निवासी राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार करे रूप में की गई है. वहीं, हिलसा थाना क्षेत्र पूना गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. कृष्णनयन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार के तौर पर किया गया है.

ये भी पढ़ें

भागलपुर: आज से लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. इसी बीच बिहार के भागलपुर और नालंदा से दर्दनाक खबर आ रही है. जहां भागलपुर छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे छह लोग गंगा में डूब गए. हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर नालंदा में दो लोगों की मौत हो गई और खुशी का पल मातम में तब्दील हो गया.

भागलपुर में छह लोग डूबे: दरअसल, यह पूरा मामला भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर का है, जहां पर यह बड़ा हादसा हुआ. वहां छठ पूजा के नहाय खाय को लेकर गंगा स्नान करने गए 6 लोग पानी में डूब गए. इनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के दौरान पहले एक शख्स पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य पांच लोग पानी में कूद गए.

तीन को मृत घोषित कर दिया: घटना की सूचना लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. डूबे 6 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल थे. सभी को डूबता देख स्थानीय लोगों ने डूबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसमें से तीन को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाकी तीन बच्चों की हालात गंभीर हो गई. जिसको देखते हुए बच्चों को रेफरल अस्पताल पीरपैंती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों लोगों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है.मृतकों की पहचान एकचारी निवासी मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार और आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घाट पर छठ का पर्व मनाने आए लोगों में चीख पुकार मच गई.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपने फुआ मौसम कुमारी के घर आया था. यहां बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ-सफाई करने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है, लेकिन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण या हादसा हुआ है.

नालंदा में डूबने से दो लोगों की मौत: वहीं नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में छठ घाट की साफ-सफाई कर रहे एक किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र इंदौत गांव निवासी राजेश कुमार का 12 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार करे रूप में की गई है. वहीं, हिलसा थाना क्षेत्र पूना गांव में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. कृष्णनयन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र विक्कू कुमार के तौर पर किया गया है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.