चंडीगढ़ : मेयर चुनाव के दौरान आज जो कुछ चंडीगढ़ नगर निगम में हुआ, वो किसी फिल्म से कम नहीं था. रोमांच था, एक्शन था, सस्पेंस था, ड्रामा था, इमोशन था और यहां तक कि बेहतरीन डायलॉग्स थे. यानि कि चंडीगढ़ नगर निगम की आज की घटना बॉलीवुड की किसी मसाला फिल्म से कम नहीं थी. हालांकि पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई है, बल्कि पिक्चर तो अभी बाकी है क्योंकि मामला आज दोबारा से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की चौखट पर जो पहुंच गया है.
बवाल, शोरगुल और जीत : मेयर चुनाव होने से पहले तो यही लग रहा था कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास जीत के नंबर्स है और बीजेपी की जीत की गुजांइश ना के बराबर थी. लेकिन ऐन मौके पर हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद बीजेपी ने बाजी मार ली और चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी का मेयर बन गया. हंगामा हुआ, शोरगुल हुआ, लेकिन जो होना था वो तो हो ही गया. बीजेपी को कुर्सी मिली और कांग्रेस-AAP हाथ मलती रह गई और लास्ट ऑप्शन के तहत बॉयकॉट का रास्ता अपनाते हुए दोनों पार्टियों के पार्षद बाहर चले गए.
जब निकल पड़े सियासी आंसू : हालांकि बाहर जाने से पिक्चर में इंटरवल तो आया लेकिन पिक्चर खत्म नहीं हुई क्योंकि बाहर जाते ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार फूट-फूटकर मीडिया के सामने रो पड़ते हैं और आंसुओं का सैलाब बहने लगता है. हालात ये कि पार्टी की महिला नेताओं को उन्हें रोने से रोकने के लिए समझाइश देनी पड़ती है. इसके बाद आंसुओं की धार रुकती है तो दोनों पार्टी हाईकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाती है. हाईकोर्ट हालांकि फौरन सुनवाई से मना कर देती है लेकिन बुधवार को मामले की सुनवाई करना तय किया जाता है यानि कुल मिलाकर देखा जाए तो गेंद अब हाईकोर्ट के पाले में है और पूरी पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई है. क्लाइमैक्स आना अभी बाकी है. लेकिन ये किसके लिए अच्छा साबित होगा और किसके लिए बुरा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
-
VIDEO | AAP's Chandigarh mayor candidate Kuldeep Kumar breaks down after results of mayoral polls were announced.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
BJP candidate Manoj Sonkar defeated AAP's Kuldeep Kumar to win Chandigarh Mayor's post. pic.twitter.com/cArmRY0H8B
">VIDEO | AAP's Chandigarh mayor candidate Kuldeep Kumar breaks down after results of mayoral polls were announced.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
BJP candidate Manoj Sonkar defeated AAP's Kuldeep Kumar to win Chandigarh Mayor's post. pic.twitter.com/cArmRY0H8BVIDEO | AAP's Chandigarh mayor candidate Kuldeep Kumar breaks down after results of mayoral polls were announced.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
BJP candidate Manoj Sonkar defeated AAP's Kuldeep Kumar to win Chandigarh Mayor's post. pic.twitter.com/cArmRY0H8B
'लोकतंत्र की हत्या हुई' : इस बीच मेयर चुनाव को लेकर जो कुछ हुआ उसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने दोनों पक्षों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की है. कांग्रेस पार्टी के पार्षद जसवीर बंटी ने ईटीवी भारत से कहा कि चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई है और गुंडागर्दी हुई है. कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें फ्री एंड फेयर इलेक्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो ना सका. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर ने भी लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप बीजेपी पर जड़ दिया. उन्होंने कहा कि झूठ के दम पर मेयर चुनाव जीता गया है. जो वोट खारिज किए गए हैं, उसके पीछे की वजह क्या रही, ये तक नहीं बताया गया.
'राम बनाए सबके काम' : बीजेपी से भी आरोपों पर बात की गई तो बीजेपी के पार्षद सौरभ जोशी ने तो पूरे मामले को राम मंदिर से जोड़ दिया. सौरभ जोशी कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पार्षदों की अंतरात्मा जाग गई जिसके चलते आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने बीजेपी को वोट दिया है. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद आने वाले समय में बीजेपी में भी शामिल होंगे.
चिपकी पर्ची, बैठे मेयर : बीजेपी के पार्षद सौरभ जोशी ईटीवी भारत से बात कर ही रहे थे, इतने में पीछे मेयर रूम के सामने वाली दीवार पर बीजेपी के जीते हुए उम्मीदवार मनोज कुमार के नाम की पर्ची भी चस्पा हो जाती है. मेयर के पद पर बैठकर मनोज सोनकर कहते हैं कि वे शहर के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के आरोपों पर वे बोलते हैं कि फेयर इलेक्शन हुए हैं और कांग्रेस-AAP बस आरोप लगाती है, इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है. अगर वे हाईकोर्ट पहुंचे हैं तो देखा जाएगा.
हाईकोर्ट से आस : साफ है कि अपनी जीत से बीजेपी उत्साहित है और कांग्रेस-AAP हताश है. ऐसे में उन्हें अब बस हाईकोर्ट का ही सहारा है. ऐसे में बुधवार का दिन काफी अहम है जब हाईकोर्ट पूरे मामले पर सुनवाई करेगा. लेकिन एक बात तो तय है कि इस पिक्चर के खत्म होने से पहले कई अहम सीन आने अभी बाकी है.