ETV Bharat / bharat

पंतनगर में बस की टक्कर से पलटी पिकअप, 31 मजदूर घायल, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - PANTNAGAR ROAD ACCIDENT

पिकअप में सवार मजदूर पंतनगर के खेतों में काम करने जा रहे थे, मटकोटा मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी

PANTNAGAR ROAD ACCIDENT
पंतनगर सड़क हादसा (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 4:41 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 31 लोग घायल हो गए हैं. पांच घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है. बस चालक और ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पंतनगर में सड़क हादसा: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. पिकअप में सवार मजदूरी करने जा रहे 31 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पाकर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. पुलिस बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है. सभी घायल दिनेशपुर के रहने वाले हैं और पंतनगर में खेतों में मजदूरी करने को जा रहे थे.

पंतनगर में बस की टक्कर से पलटी पिकअप (VIDEO- ETV Bharat)

बस की टक्कर से पलटी पिकअप: पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि मटकोटा के पास बस और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 31 महिला और पुरुष पिकअप से पंतनगर स्थित खेतों में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.

पिकअप पलटने से 31 लोग घायल: जैसे ही पिकअप मटकोटा मोड़ पर पहुंची, वैसे ही हल्द्वानी से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिकअप पलट गई. पिकअप में बैठे 31 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां पर पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, 6 छात्रों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी पिकअप को बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 31 लोग घायल हो गए हैं. पांच घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है. बस चालक और ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पंतनगर में सड़क हादसा: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई. पिकअप में सवार मजदूरी करने जा रहे 31 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना पाकर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. पुलिस बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है. सभी घायल दिनेशपुर के रहने वाले हैं और पंतनगर में खेतों में मजदूरी करने को जा रहे थे.

पंतनगर में बस की टक्कर से पलटी पिकअप (VIDEO- ETV Bharat)

बस की टक्कर से पलटी पिकअप: पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि मटकोटा के पास बस और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 31 महिला और पुरुष पिकअप से पंतनगर स्थित खेतों में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.

पिकअप पलटने से 31 लोग घायल: जैसे ही पिकअप मटकोटा मोड़ पर पहुंची, वैसे ही हल्द्वानी से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पिकअप पलट गई. पिकअप में बैठे 31 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां पर पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, 6 छात्रों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच

Last Updated : Nov 13, 2024, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.