ETV Bharat / bharat

पत्नी के साथ रामनगर पहुंचे बुल्गारिया के राजदूत, यनकोव दंपति को पसंद आया जिम कॉर्बेट पार्क - BULGARIA AMBASSADOR IN RAMNAGAR

दिल्ली के एक बिजनेसमैन की बेटी की शादी में रामनगर पहुंचे बुल्गारिया के राजदूत निकोलय यनकोव, कॉर्बेट पार्क में दो दिन करेंगे स्टे

BULGARIA AMBASSADOR IN RAMNAGAR
जिम कॉर्बेट पार्क में बुल्गारिया के राजदूत (Photo courtesy- Hotel Association Ramnagar)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 7:56 AM IST

रामनगर (उत्तराखंड): बुल्गारिया के एंबेसडर निकोलय यनकोव (Nikolay Yankov) इस वक्त भारत में तैनात हैं. वे अपनी पत्नी के साथ 2 दिन के लिए दिल्ली के एक व्यवसायी की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने कॉर्बेट पार्क के रामनगर शहर पहुंचे हैं. एंबेसडर को कॉर्बेट पार्क बहुत पसंद आया है.

बुल्गारिया के राजदूत आए रामनगर: व्यवसाई संजय रस्तोगी ने बताया कि डॉ निकोलय यनकोव इस समय भारत में स्थित बुल्गारिया की एंबेसी में तैनात हैं. उनके साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क के लैंडस्केप में स्थित रिसॉर्ट में उनकी बेटी की शादी हो रही है. इसलिए उन्होंने उनको इस शादी समारोह में आमंत्रित किया था. संजय रस्तोगी ने बताया कि बुल्गारिया के एंबेसडर ने उनका निमंत्रण स्वीकार किया. वो अपनी पत्नी विलियाना यनकोव के साथ यहां कॉर्बेट पार्क के रामनगर में पहुंचे हैं.

शादी समारोह में आए एंबेसडर को भाया कॉर्बेट पार्क: होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा बुल्गारिया के एंबेसडर डॉ निकोलय यनकोव को होटल एसोसिएशन के माध्यम से भी निमंत्रण दिया गया था. हरिमान ने बताया कि उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया और वो यहां पर दो दिनों के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ दिल्ली के व्यवसायी संजय रस्तोगी की बेटी के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि बुल्गारिया के राजदूत यहां 2 दिन तक रुकेंगे. हरिमान ने बताया कि राजदूत को कॉर्बेट पार्क के जंगल, जैव विविधता और यहां के लोग बहुत अच्छे लगे. उन्होंने बताया कि राजदूत ने कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं उन्हें और उनकी पत्नी को यहां बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जिम कॉर्बेट पार्क में पत्नी अंजलि के लिए तले पकौड़े, फेसबुक पर शेयर किया वीडियो

रामनगर (उत्तराखंड): बुल्गारिया के एंबेसडर निकोलय यनकोव (Nikolay Yankov) इस वक्त भारत में तैनात हैं. वे अपनी पत्नी के साथ 2 दिन के लिए दिल्ली के एक व्यवसायी की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने कॉर्बेट पार्क के रामनगर शहर पहुंचे हैं. एंबेसडर को कॉर्बेट पार्क बहुत पसंद आया है.

बुल्गारिया के राजदूत आए रामनगर: व्यवसाई संजय रस्तोगी ने बताया कि डॉ निकोलय यनकोव इस समय भारत में स्थित बुल्गारिया की एंबेसी में तैनात हैं. उनके साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क के लैंडस्केप में स्थित रिसॉर्ट में उनकी बेटी की शादी हो रही है. इसलिए उन्होंने उनको इस शादी समारोह में आमंत्रित किया था. संजय रस्तोगी ने बताया कि बुल्गारिया के एंबेसडर ने उनका निमंत्रण स्वीकार किया. वो अपनी पत्नी विलियाना यनकोव के साथ यहां कॉर्बेट पार्क के रामनगर में पहुंचे हैं.

शादी समारोह में आए एंबेसडर को भाया कॉर्बेट पार्क: होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा बुल्गारिया के एंबेसडर डॉ निकोलय यनकोव को होटल एसोसिएशन के माध्यम से भी निमंत्रण दिया गया था. हरिमान ने बताया कि उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया और वो यहां पर दो दिनों के लिए अपनी धर्मपत्नी के साथ दिल्ली के व्यवसायी संजय रस्तोगी की बेटी के शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि बुल्गारिया के राजदूत यहां 2 दिन तक रुकेंगे. हरिमान ने बताया कि राजदूत को कॉर्बेट पार्क के जंगल, जैव विविधता और यहां के लोग बहुत अच्छे लगे. उन्होंने बताया कि राजदूत ने कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं उन्हें और उनकी पत्नी को यहां बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जिम कॉर्बेट पार्क में पत्नी अंजलि के लिए तले पकौड़े, फेसबुक पर शेयर किया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.