चंडीगढ़: राजनीतिक गलियारे और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के चुनाव लड़ने की खबर वायरल हो रही है. लोग ये कयास लगा रहे थे कि वो करनाल सीट से मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. ये खबर शायद इसलिए फैल रही है क्योंकि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और उनके परिवार का हरियाणा से बेहद खास कनेक्शन है. संजय दत्त का परिवार कभी हरियाणा के यमुनानगर जिले में रहता था.
दरअसल संजय दत्त का परिवार आजादी से पहले पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहता था. सजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में झेलम नदी किनारे नक्का खुर्द गांव में 1929 में हुआ था. सुनील दत्त जब 18 साल के हुए तभी देश का बंटवारा हो गया. बंटवारे के बाद सुनीत दत्त अपनी मां कुलवंती देवी और परिवार के कुछ और सदस्यों के साथ भारत आ गये थे.
आजादी के बाद संजय दत्त के पिता सुनील दत्त अपने परिवार के साथ हरियाणा के यमुनानगर जिले में यमुना नदी के किनारे मंडौली गांव में आकर बस गये थे. आजादी के बाद शुरुआती कई साल तक उनका परिवार यमुनागर जिले में ही रहा. उसके बाद वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद में आकर बस गये और कुछ साल बाद फिर मुंबई चले गये.
इस तरह से संजय दत्त का हरियाणा से कनेक्शन बेहद खास है. शायद इसीलिए ये चर्चा शुरू हो गई कि वो कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. हरियाणा में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. हलांकि संजय दत्त ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके अपने चुनाव लड़ने या फिर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल से इनकार किया है.
- संजय दत्त ने लिखा है- 'मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं या चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखूंगा तो सबसे पहले इसकी घोषणा मैं खुद करूंगा. कृपया अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है उस पर विश्वास करने से बचें'