रांची: देश के गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर रांची में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवाया है. रांची के अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
दो के खिलाफ एफआईआर
मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल अरगोड़ा थाना पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जिस तरह फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह बेहद चिंताजनक है. वायरल वीडियो न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन का मामला है बल्कि यह वीडियो देश में आशांति फैलाने के उद्देश्य से भी किया गया.
वीडियो भी दिया गया थाने में
भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करवाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार आरक्षण जैसे मुद्दे पर अमित शाह जी ने कभी नहीं कहा कि इसको खत्म कर दिया जाएगा. फेक वीडियो न सिर्फ अमित शाह का व्यक्तिगत मानहानि है बल्कि यह देश के सामने गलत तथ्य रखने का प्रयास भी है.
वीडियो को एडिट कर किया गया है वायरल
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा एक फेक वीडियो कुछ लोगों के द्वारा जारी किया गया है. फेक वीडियो को कुछ लोगों के द्वारा जमकर वायरल भी किया गया है. गुजरात में इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
ये भी पढ़ें-