ETV Bharat / bharat

'आ जा.. नेटवर्क आ जा' कईयों को ये मास्टर साहब की नौटंकी लगती है, हकीकत इन तस्वीरों में देख लीजिए - Bihar Teacher online Attendance

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 3:58 PM IST

बिहार में स्कूल खुलने के साथ ही टाइम टेबल में भी बदलाव आया है. मास्टर साहब की हाजिरी की नियम भी ऑनलाइन हो गए हैं, लेकिन कई ऐसे भी स्कूल हैं जो नेटवर्क की पहुंच से बाहर हैं. ऐसे में इन मास्टर साहब के नेटवर्क ने हाजिरी के लिए खूब छकाया. कभी पेड़ पर तो कभी स्कूल की छत पर लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने की वजह से गैरहाजिर होना पड़ा. इसको लेकर सोशल मीडिया में खूब हंगामा बरपा हुआ है.

Etv Bharat
ऑनलाइन हाजिरी के लिए माथापच्ची (Etv Bharat)

पटना : एक जुलाई से बिहार में स्कूलों का टाइम टेबल बदल गया साथ में मास्टर जी की मुसीबत भी नई हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि अब गुरुजी को हाजिरी किसी रजिस्टर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन लगानी होगी. ऐसे में अगर नेटवर्क ने साथ दिया तो ठीक नहीं तो समझो मास्टर साहब की दिहाड़ी 'मिट्टी में मिल गई'.

बिहार में ऑनलाइन हाजिरी के आने लगे रुझान : पहले दिन ही इस तरह के रुझान आने शुरू हो गए. हाजिरी लगाने के लिए मास्टर साहब नेटवर्क ढूंढते रह गए. उधर क्लास रूम में बच्चे गुरूजी को, दोनों नदारद थे. समय पर हाजिरी नहीं लगा पाने के कारण कई गुरुजी गैरहाजिर ही रह गए. जबकि आलम ये था कि वो समय से पहले पहुंचे लेकिन स्कूल में नेटवर्क नहीं होने की वजह से अनुपस्थित ही रह गए. इस सिचुएशन के चलते मास्टर साहब की परेशानी का कोई हल होता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट और पोस्ट आ रहे हैं.

पहले दिन नेटवर्क ने किया परेशान : एक यूजर ने लिखा, ''कईयों को ये मास्टर साहब का नौटंकी लगती होगी, पर जरा सोच के देखिए आप विद्यालय में ससमय उपस्थित है, लेकिन एप पर ऑनलाइन हाजरी नहीं बना पाने के कारण आपका वेतन कट जाए, तो क्या आप भी ऐसी जद्दोजहद नहीं करते.''

'शिक्षा विभाग के आदेश का अक्षरश: पालन करते माटसाब' : एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें दो शिक्षक अपनी हाजरी लगाने के लिए मोबाईल में नेटवर्क की तलाश में जुटे है. यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि ''शिक्षा विभाग के आदेश का तत्परता का पालन करने का प्रयास करते बिहार के शिक्षक.''

हाजरी-हाजरी खेलते माटसाब : एक और तस्वीर देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी, जिसमें एक टीचर सीढ़ी के सहारे स्कूल की छत पर चढ़ते है, बीच सीढ़ी पर नेटवर्क की तलाश पूरी नहीं होती है तो छत पर पहुंचते हैं. कैप्शन में लिखा गया है, 'हाजरी-हाजरी खेलते माटसाब'. हालांकि कुछ लोग इसे नौटंकी बताते है.

इस पर एक यूजर ने लिखा- ''ये क्या नौटंकी है? बिहार के टीचर को ऐसा क्यों लगता है कि सिर्फ यही लोग काम करते हैं? जब नेटवर्क सही से नहीं चल रहा तो यह फोटो कैसे अपलोड हुआ?''

नेटरवर्क की खोज में मास्टर साहब : एक और तस्वीर सामने आई जिसमें, एक शिक्षक स्कूल के बाथरूम पर चढ़ कर हाजरी बनाते दिखे, यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'बाथरूम की छत पर चढ़ कर ऑनलाइन हाजरी बनाने का प्रयास करते बिहार के माटसाब.' तो कही पेड़ पर चढ़ कर ऑनलाइन हाजरी बनाने की कोशिश करते दिखे शिक्षक. हालांकि सच में नेटवर्क की परेशानी के चलते शिक्षक हाजरी नहीं बना पा रहे है या फिर ये सब नौटकी है, पता नहीं, लेकिन तस्वीरें तो कुछ और ही बोल रही है.

दिनभर खेलते रहिए लोकेशन-लोकेशन : एक्स अकाउंट पर एक और यूजर ने लिखा- 'दिनभर करते रहिए लोकेशन-लोकेशन, खेलते रहिए लोकेशन-लोकेशन.. अलुआ लोकेशन !!'. एक और यूजर ने लिखा- 'पढ़ाई लिखाई छोड़ कर आइए ऑनलाइन हाजरी-हजारी खेलते हैं.'

ये भी पढ़ें-

पटना : एक जुलाई से बिहार में स्कूलों का टाइम टेबल बदल गया साथ में मास्टर जी की मुसीबत भी नई हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि अब गुरुजी को हाजिरी किसी रजिस्टर पर नहीं बल्कि ऑनलाइन लगानी होगी. ऐसे में अगर नेटवर्क ने साथ दिया तो ठीक नहीं तो समझो मास्टर साहब की दिहाड़ी 'मिट्टी में मिल गई'.

बिहार में ऑनलाइन हाजिरी के आने लगे रुझान : पहले दिन ही इस तरह के रुझान आने शुरू हो गए. हाजिरी लगाने के लिए मास्टर साहब नेटवर्क ढूंढते रह गए. उधर क्लास रूम में बच्चे गुरूजी को, दोनों नदारद थे. समय पर हाजिरी नहीं लगा पाने के कारण कई गुरुजी गैरहाजिर ही रह गए. जबकि आलम ये था कि वो समय से पहले पहुंचे लेकिन स्कूल में नेटवर्क नहीं होने की वजह से अनुपस्थित ही रह गए. इस सिचुएशन के चलते मास्टर साहब की परेशानी का कोई हल होता नहीं दिख रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट और पोस्ट आ रहे हैं.

पहले दिन नेटवर्क ने किया परेशान : एक यूजर ने लिखा, ''कईयों को ये मास्टर साहब का नौटंकी लगती होगी, पर जरा सोच के देखिए आप विद्यालय में ससमय उपस्थित है, लेकिन एप पर ऑनलाइन हाजरी नहीं बना पाने के कारण आपका वेतन कट जाए, तो क्या आप भी ऐसी जद्दोजहद नहीं करते.''

'शिक्षा विभाग के आदेश का अक्षरश: पालन करते माटसाब' : एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें दो शिक्षक अपनी हाजरी लगाने के लिए मोबाईल में नेटवर्क की तलाश में जुटे है. यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि ''शिक्षा विभाग के आदेश का तत्परता का पालन करने का प्रयास करते बिहार के शिक्षक.''

हाजरी-हाजरी खेलते माटसाब : एक और तस्वीर देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी, जिसमें एक टीचर सीढ़ी के सहारे स्कूल की छत पर चढ़ते है, बीच सीढ़ी पर नेटवर्क की तलाश पूरी नहीं होती है तो छत पर पहुंचते हैं. कैप्शन में लिखा गया है, 'हाजरी-हाजरी खेलते माटसाब'. हालांकि कुछ लोग इसे नौटंकी बताते है.

इस पर एक यूजर ने लिखा- ''ये क्या नौटंकी है? बिहार के टीचर को ऐसा क्यों लगता है कि सिर्फ यही लोग काम करते हैं? जब नेटवर्क सही से नहीं चल रहा तो यह फोटो कैसे अपलोड हुआ?''

नेटरवर्क की खोज में मास्टर साहब : एक और तस्वीर सामने आई जिसमें, एक शिक्षक स्कूल के बाथरूम पर चढ़ कर हाजरी बनाते दिखे, यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'बाथरूम की छत पर चढ़ कर ऑनलाइन हाजरी बनाने का प्रयास करते बिहार के माटसाब.' तो कही पेड़ पर चढ़ कर ऑनलाइन हाजरी बनाने की कोशिश करते दिखे शिक्षक. हालांकि सच में नेटवर्क की परेशानी के चलते शिक्षक हाजरी नहीं बना पा रहे है या फिर ये सब नौटकी है, पता नहीं, लेकिन तस्वीरें तो कुछ और ही बोल रही है.

दिनभर खेलते रहिए लोकेशन-लोकेशन : एक्स अकाउंट पर एक और यूजर ने लिखा- 'दिनभर करते रहिए लोकेशन-लोकेशन, खेलते रहिए लोकेशन-लोकेशन.. अलुआ लोकेशन !!'. एक और यूजर ने लिखा- 'पढ़ाई लिखाई छोड़ कर आइए ऑनलाइन हाजरी-हजारी खेलते हैं.'

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.