ETV Bharat / bharat

'हमने छोड़ दिया INDIA गठबंधन', इस्तीफे के बाद बोले नीतीश- 'वहां ठीक नहीं चल रहा था' - बिहार में एनडीए सरकार

Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. सीएम पद से इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मैंने विपक्षी गठबंधन से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के साथ काम करने में परेशानी हो रही था. वहीं, नई सरकार के गठन पर जेडीयू अध्यक्ष ने कहा, 'थोड़ा इंतजार करिये'

नीतीश कुमार का इस्तीफा
नीतीश कुमार का इस्तीफा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 1:46 PM IST

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसी के साथ अब सूबे में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन से वह आज देर शाम तक सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. खबर है कि रिजाइन देने से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. पीएम ने उनको इस फैसले के लिए बधाई दी है.

"आज से हमने इंडिया अलायंस छोड़ दिया है. अभी राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बिहार में जो वर्तमान सरकार थी, उसे भंग कर दिया गया है. अब नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी"- नीतीश कुमार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री, बिहार

अभी इंतजार करिये- नीतीश: नई सरकार बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इंतजार करना होगा. जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल तो हमने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठंबधन खत्म कर लिया है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

'आरजेडी के साथ काम करना मुश्किल': मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों की सहमति से मैंने पद से त्यागपत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के रवैये से काम करने में परेशानी हो रही थी.

अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि अब वह विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार समेत तमाम विपक्षी मोर्चे से हमने अपने को अलग कर लिया है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

क्या है विधानसभा का गणित?: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, उसके 79 विधायक हैं. आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2 विधायक हैं. यह संख्या 114 होती है, जबकि बदली परिस्थिति में नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिल सकता है. कुल मिलाकर यह संख्या बल 128 तक पहुंचता दिख रहा है. वहीं एआईएमआईएम के एक विधायक महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया है. इसी के साथ अब सूबे में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के समर्थन से वह आज देर शाम तक सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. खबर है कि रिजाइन देने से पहले उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. पीएम ने उनको इस फैसले के लिए बधाई दी है.

"आज से हमने इंडिया अलायंस छोड़ दिया है. अभी राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बिहार में जो वर्तमान सरकार थी, उसे भंग कर दिया गया है. अब नई सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी"- नीतीश कुमार, कार्यवाहक मुख्यमंत्री, बिहार

अभी इंतजार करिये- नीतीश: नई सरकार बनाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इंतजार करना होगा. जल्द ही इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल तो हमने आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठंबधन खत्म कर लिया है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

'आरजेडी के साथ काम करना मुश्किल': मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोगों की सहमति से मैंने पद से त्यागपत्र दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के रवैये से काम करने में परेशानी हो रही थी.

अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि अब वह विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार समेत तमाम विपक्षी मोर्चे से हमने अपने को अलग कर लिया है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

क्या है विधानसभा का गणित?: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, उसके 79 विधायक हैं. आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2 विधायक हैं. यह संख्या 114 होती है, जबकि बदली परिस्थिति में नीतीश कुमार को जेडीयू के 45 के अलावे बीजेपी के 78, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिल सकता है. कुल मिलाकर यह संख्या बल 128 तक पहुंचता दिख रहा है. वहीं एआईएमआईएम के एक विधायक महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

नीतीश ने छोड़ा INDIA गठबंधन का साथ, इस्तीफे के बाद बोले- 'मुश्किल हो रहा था RJD के साथ काम करना'

Nitish Kumar Resigns: नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, PM मोदी ने दी बधाई

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, नीतीश को BJP के समर्थन का ऐलान

'जनता पहली बार देख रही ऐसी पलटी मार सरकार', RJD का नीतीश पर बड़ा हमला

'अंतिम सांस तक सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी', लालू की बेटी की हुंकार

Last Updated : Jan 28, 2024, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.