पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे के करीब वह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. एनडीए की बैठक शाम 4:30 बजे बुलाई गई है, जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. पीएम ने मंगलवार को सीएम से फोन पर बात की थी.
नई सरकार गठन की कवायद शुरू: सबकी नजर नई सरकार के गठन पर चल रही कवायद पर है. इसको लेकर आज से दिल्ली में हलचल बढ़ेगी, क्योंकि इंडिया गठबंधन की तरफ से भी बैठक बुलाई गई है. इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसलिए बीजेपी को सहयोगी दलों का साथ लेना होगा. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से एनडीए को 30 सीट पर जीत मिली है. 2019 के मुकाबले 9 सीटों का नुकसान हुआ है.
सियासत के केंद्र बिंदु में नीतीश: जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से केंद्र बिंदु में हैं. एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान को 5 सीटों में से 5 पर सफलता मिली है. सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट चिराग पासवान का ही रहा है. दूसरी तरफ माले ने भी तीन लोकसभा सीटों में से दो पर कब्जा किया है. इस बार 5 महिलाओं ने भी लोकसभा का चुनाव जीता है. झारखंड अलग होने के बाद से यह सबसे अधिक महिलाओं की संख्या होगी. 4 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के नेताओं के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ भी बातचीत की थी.
क्या इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं नीतीश?: मंगलवार को परिणाम आने के साथ ही सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई थी कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार से संपर्क साधा है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी के करीबी लोगों ने उनको फोन किया था. इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि इंडिया गठबंधन नीतीश को उप-प्रधानमंत्री का पद भी ऑफर कर सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:
बिहार के CM नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में मिल सकता है डिप्टी PM का ऑफर- सूत्र - INDIA ALLIANCE