अयोध्या : देश के विभिन्न राज्यों से आए काफी संख्या में भक्त राम मंदिर में रामलला के दिव्य दर्शन कर चुके हैं. आज भी यह क्रम जारी है. विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी रामलला के दर्शन को लालायित हैं. आज 28 देशों के 88 प्रवासी भारतीय दर्शन के लिए राम नगरी पहुंचेंगे.
दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. विजय जौली ने बताया कि रविवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से 88 प्रवासी भारतीय समेत 400 से अधिक भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. शाम को 6 बजे सरयू घाट पर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद हनुमान गढ़ी पर दर्शन के लिए जाएंगे.
जानकी महल सभागार में प्रवासी भारतीयों और राम भक्तों के साथ परिचय बैठक होगी. इसमें ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे. यात्रा के दूसरे दिन 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे वे चंपत राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क विभाग प्रमुख रामलाल, विहिप संरक्षक मंडल के सदस्य दिनेश चंद के नेतृत्व में रामलला के दर्शन करेंगे.
अध्यक्ष ने बताया कि इसी कड़ी में शनिवार को कनाडा से आए प्रवासी भारतीय डॉ. राजेश द्विवेदी, डॉ. प्रमोद गोपीनाथन, डॉ. रामकृष्णा बेथन ने रामलला के दर्शन किए थे. उन्होंने मंदिर की भव्यता पर काफी खुशी जताई. कहा कि कभी सोचा नहीं था कि रामलला दर्शन हो पाएंगे. हमें बहुत ही सुंदर दर्शन मिला.
यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर में फिर शुरू हुए VIP दर्शन, ऑनलाइन और ऑफलाइन बन रहा पास
यह भी पढ़ें : दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर का शिखर, राम दरबार भी हो जाएगा स्थापित