पटना: बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ सत्ता पक्ष की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. सदन में पहले ध्वनिमत से फैसला हुआ था, लेकिन आरजेडी की आपत्ति के बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने वोटिंग कराई.
अवध बिहारी चौधरी की गई कुर्सी: सदन के सदस्यों की गिनती सचिव द्वारा करवायी गई. अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट पड़े तो विपक्ष में 112 वोट पड़े. इसी के साथ नीतीश सरकार ने भी विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. हालांकि इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पेश किया.
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट: अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को कमरे से बाहर जाना पड़ा. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के कमरे में मौजूद होने पर आपत्ति जताई. तेजस्वी यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम विधान परिषद के सदस्य हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें विधानसभा में रहने का अधिकार नहीं है.
सम्राट चौधरी और तेजस्वी में बहस: हालांकि सम्राट चौधरी ने भी हमला किया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है. अगर किसी को कोई आपत्ति है तो हम चले जाते हैं. इसके बाद वो कमरे से बाहर चले गए.
उपाध्यक्ष ने कार्यवाही को आगे बढ़ाया: बता दें कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर के पद से हटाने का प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी को अपनी कुर्सी छोड़ दी. उसके बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया. इस दौरान अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मैं डेढ़ साल तक अध्यक्ष रहा.
"मैं उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं. जो आज है कल नहीं रहेगा. मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना संविधान की प्रक्रिया है."- अवध बिहारी चौधरी, पूर्व स्पीकर, बिहार विधानसभा
इसे भी पढ़ें-
आज बिहार में NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट, क्या 'खेला' कर पाएंगे तेजस्वी या नीतीश जीत लेंगे 'विश्वास'?
बिहार में JDU के 'गायब' MLA नाटकीय अंदाज में मिले, प्रशासन ने झारखंड से लौटने के दौरान रोका
'131 विधायकों का समर्थन हमारे साथ' बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा दावा
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का काउंटडाउन शुरू, बिहार विधानसभा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात