बक्सरः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएए का विरोध करने पर ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान को पलटवार करते हुए कहा कि सबको लेकर बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. कोई नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन टुकड़ों में बंट चुका है. इस दौरान पप्पू से लेकर गप्पू तक का उदाहरण दे दिया.
"दीदी हो या दादी कान खोलकर सुन लो, सभी को लेकर बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे. जो इंडिया गठबंधन है वह टुकड़ों में बंटा है. ये इंडिया ठगबंधन ऊपर में पप्पू और नीचे बिहार में गप्पू, उत्तर प्रदेश में टप्पू और बंगाल में बुआ के गोद में बैठा हुआ लफ्फू. ये लोग खानदानवाद को बचाने का काम कर रहे हैं और मोदी राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे हैं." -अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
'पीएम राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे': केंद्रीय मंत्री मंगलवार को बिहार के बक्सर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मीडिया ने पूछा कि ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रहीं हैं. इसी पर उन्होंने ममता बनर्जी को खूब सुनाई. उन्होंने कहा कि सीएए से हमारे देश में आए गैर मुस्लिम को नागरिकता दी जाएगी. इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन खानदानबाद बढ़ा रहे हैं और पीएम राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे हैं.
'धार्मिक अधिकारों के साथ भेदभाव': दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे पश्चिम बंगाल में CAA लागू होने नहीं देंगी. कहा कि इसके लिए जान भी देना पड़ेगा तो दे देंगे लेकिन बंगाल में सीएए लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि यह भाजपा के द्वारा बिछाया गया जाल है. यह कानून धार्मिक अधिकारों के साथ भेदभाव करता है. इसलिए यह कानून बंगाल में लागू नहीं होने देंगे.
चिराग पासवान ने सराहाः बीजेपी कह रही है कि CAA नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है. समाज का कोई भी वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए. एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा CAA के नाम पर गुमराह किया गया. हम सभी जानते हैं कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है. पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः CAA बीजेपी का नया जुमला, जान देने को भी तैयार पर बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी : ममता