हरिद्वार: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे. अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे. तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम द्वारा विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न कराया गया. अस्थि विसर्जन राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव ने किया.
राजपाल यादव की अस्थियां गंगा में विसर्जित: आपको बता दें कि राजपाल यादव का 73 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के चलते 9 जनवरी को गुड़गांव के वेदांता हॉस्पिटल में निधन हुआ था. राजपाल यादव अखिलेश यादव के पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भाई थे. राजपाल यादव राजनीति से दूर रहकर समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते थे.
अस्थियां लेकर परिवार के साथ हरिद्वार आए अखिलेश यादव: राजपाल यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक भी थे. उनका अंतिम संस्कार 9 जनवरी को उनकी पैतृक जमीन प्रोफेसर मार्केट रोड के पास सैफई में किया गया था. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने दी थी. राजपाल यादव के अंतिम संस्कार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव और विधायक तेज प्रताप यादव, प्रतीक यादव, उनकी पत्नी अपर्णा यादव, अनुजेश यादव समेत सपा के अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मंगलवार को ही अखिलेश यादव परिवार के साथ चाचा राजपाल यादव की अस्थियां लेकर हरिद्वार आए थे.
राजपाल यादव ने कभी नहीं लड़ा चुनाव: राजपाल यादव ने कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही किसी राजनीतिक पद पर रहे. हालांकि उनके भाइयों समेत उनका परिवार हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा. उनका बेटा अभिषेक यादव इटावा का जिला पंचायत अध्यक्ष है. उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष थीं. राजपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद भी समाजवादी पार्टी को दिशा देने का काम किया. उनके दो बेटे अभिषेक और आर्यन यादव हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंचे अखिलेश यादव, बुधवार को गंगा में विसर्जित करेंगे चाचा राजपाल की अस्थियां