कुरूक्षेत्र : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुंकार भरी और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में ऐतिहासिक लड़ाई हुई थी और मौजूदा दौर में धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है.
कुरुक्षेत्र सीट जीतने पर पूरा जोर : कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग समझौते के बीच हरियाणा में कुरुक्षेत्र की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई है जहां से आम आदमी पार्टी ने AAP के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. अब AAP ने इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. इसी रणनीति के तहत आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला.
आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लॉन्च : कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन लॉन्च करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नारा दिया "बदलेंगे कुरुक्षेत्र, बदलेंगे हरियाणा". इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि "इस बार गलती मत करना. प्रधानमंत्री चुनने के चक्कर में मत पड़ना. अपने सांसदों को चुनने के लिए वोट करो. ऐसे सांसद को चुनो, जो मुश्किल वक्त में आपके लिए काम करे. "
'धर्म' और 'अधर्म' के बीच की लड़ाई : साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दो किस्म के लोग हैं. या तो देशभक्त हैं या फिर अंधभक्त . जितने अंधभक्त हैं, वो उनके साथ चले जाओ और जो देशभक्त हैं, वो मेरे साथ चले आओ. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में पांडवों और कौरवों के बीच ऐतिहासिक लड़ाई हुई थी. कौरवों के पास सबकुछ था और पांडवों के पास भगवान श्रीकृष्ण. आज उनके पास ईडी, सीबीआई, सब कुछ है और हमारे पास हमारा धर्म है, भगवान श्रीकृष्ण हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच की लड़ाई है.
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा दबदबा, जानें इस सीट से जुड़ी रोचक जानकारी
ये भी पढ़ें : जानें कैसा है कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट का सियासी मिजाज, जनता ने बनाया सांसद का रिपोर्ट कार्ड