श्रीगंगानगर. राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में क्रूरता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक श्वान के 6 बच्चों को जिंदा जला दिया गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. अब जीव प्रेमी विकास सचदेवा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जीव प्रेमी विकास सचदेवा ने एक रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले के अनुसार जवाहर नगर के सेक्टर नंबर 1 के पास सूर्य वाटिका में एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. विकास सचदेवा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वाटिका में सूखा कचरा पड़ा हुआ था, जहां ये छोटे-छोटे बच्चे भी थे. इस व्यक्ति ने इस कचरे में पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी.
पढ़ें : हैवानियत : पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो पति ने मासूम को छत से फेंका, मौत
इस आग में श्वान के ये बच्चे जलकर राख हो गए. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आता हुआ दिख रहा है और आग लगाने के बाद तेज कदमों से वापिस जाता हुआ दिखाई दे रहा है. मोहल्लावासियों ने पिल्लों के अवशेषों को क्यारी में दबा दिया. इस घटना को अंजाम देने के पीछे इस व्यक्ति की क्या मंशा है ? ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन हर कोई इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है.
एसपी ने त्वरित जांच के दिए आदेश : श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाी करने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही कार्रवाई भी होगी.