ETV Bharat / bharat

कैंडिडेट्स को JEE MAIN की इस रैंक पर NIT और 91175 पर IIIT की सीट हुई अलॉट - CSAB Counseling 2024 - CSAB COUNSELING 2024

IIIT and NIT Counselling : CSAB की ओर से जारी काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया है. इसके तहत जेईई मेन की 1015896 रैंक पर NIT और 91175 रैंक पर IIIT की सीट आवंटित हुई है.

CSAB की ओर से जारी काउंसलिंग
CSAB की ओर से जारी काउंसलिंग (ETV Bharat Kota (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 6:55 PM IST

कोटा : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) के बाद देश की NIT, IIIT और GFTI के 98 संस्थानों की 13466 खाली सीटों के लिए कराई जा रही सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB Counselling) की काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया था. इसका एनालिसिस करने पर सामने आता है कि ओपन कैटेगरी से 1015896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिक्किम अलॉट हुई है.

इसमें होमस्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ. वहीं, फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 1221736 रही है, जिसे एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली. साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91175 और फीमेल पूल से 125397 रही है. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 1085314 व फीमेल पूल से 1172094 रही.

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड : NIT- IIIT की खाली सीट पर पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी, 7 अगस्त तक कर सकते हैं रिपोर्टिंग - CSAB Counseling 2024

सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउंड के सीट आवंटन के बाद कैंडिडेट को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान पांच विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना होगा. इसमें फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 7 अगस्त शाम 5 बजे तक एडमिशन फीस जमा कर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इंस्टीट्यूट में एडमिशन फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35 हजार और एससी व एसटी के लिए 12 हजार 500 रुपए रखी गई है. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा.

कोटा : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2024) के बाद देश की NIT, IIIT और GFTI के 98 संस्थानों की 13466 खाली सीटों के लिए कराई जा रही सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB Counselling) की काउंसलिंग के पहले राउंड का परिणाम सोमवार को जारी किया गया था. इसका एनालिसिस करने पर सामने आता है कि ओपन कैटेगरी से 1015896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिक्किम अलॉट हुई है.

इसमें होमस्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ. वहीं, फीमेल पूल से ओपेन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 1221736 रही है, जिसे एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली. साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91175 और फीमेल पूल से 125397 रही है. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 1085314 व फीमेल पूल से 1172094 रही.

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड : NIT- IIIT की खाली सीट पर पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी, 7 अगस्त तक कर सकते हैं रिपोर्टिंग - CSAB Counseling 2024

सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउंड के सीट आवंटन के बाद कैंडिडेट को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान पांच विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना होगा. इसमें फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 7 अगस्त शाम 5 बजे तक एडमिशन फीस जमा कर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इंस्टीट्यूट में एडमिशन फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35 हजार और एससी व एसटी के लिए 12 हजार 500 रुपए रखी गई है. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.