हरिद्वार: हाथरस कांड के बाद लगातार फर्जी बाबाओं की लिस्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी कड़ी में जब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि वह 18 तारीख को प्रयागराज में होने वाली बैठक में मेला प्रशासन को सभी अखाड़ों के साथ मिलकर फर्जी बाबाओं से जुड़ी लिस्ट सौंपेंगे.
अखाड़ा परिषद रिलीज करेगा फर्जी बाबाओं की लिस्ट: श्री महंत रविंद्र पुरी के अनुसार इसमें कई अखाड़ों के ऐसे बाबा हैं, जो आडंबर और पाखंड के माध्यम से जनता के बीच एक गलत संदेश दे रहे हैं. इन सभी फर्जी बाबाओं को लेकर सभी अखाड़े मिलकर अपना विरोध करेंगे. मेला प्रशासन से मांग करेंगे कि इन्ह बाबाओं को प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले से पहले चिन्हित किया जाए और इन्हें वहां पर भूमि नहीं दी जाए. ऐसे करके ये फर्जी बाबा प्रयागराज में होने वाले कुंभ में शामिल नहीं हो पाएंगे.
प्रयागराज कुंभ में फर्जी बाबाओं की नो एंट्री: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि इन सभी फर्जी बाबाओं का चयनित होना इसलिए भी अति आवश्यक है क्योंकि यह सनातन धर्म को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. इतना ही नहीं आम जनता के बीच यह पाखंडबाजी कर कर जनता को लुभाते हैं. जनता इनके पाखंड में फंस जाती है और यह खुद ही अपने आप को ईश्वर बताने लग गए हैं. इसलिए इनका चयनित होना अति आवश्यक है. प्रयागराज कुंभ में इनका प्रवेश भी निषेध होना चाहिए ताकि अखाड़ों और इनमें टकराव की स्थिति ना हो.
सैकड़ों की संख्या में मौजूद हैं फर्जी बाबा: वहीं लिस्ट की तैयारी पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस समय एक नहीं बल्कि सैकड़ों ऐसे बाबा हैं, जिनका नाम उस लिस्ट में होना चाहिए, जिसके लिए कार्य किया जा रहा है. सभी अखाड़ों से वार्तालाप किया जा रहा है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा.
संत इंसान हैं, भगवान नहीं: इसी के साथ अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आम जनता को भी अब समझना होगा कि इस पाखंड और झूठ की बाबागिरी से बचना होगा. कोई भी संत हो वह भगवान की उपाधि नहीं ले सकता. संत केवल इंसान रहता है. वह भी आपको केवल भगवान की किस तरह से पूजा अर्चना करनी चाहिए और किस तरह से भगवान को प्रसन्न किया जाता है इसका रास्ता बता सकता है. इसके अलावा कोई अपनी संत भगवान नहीं है. सब मनुष्य हैं, यह अब जनता को समझना होगा.
पहले 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट हुई थी जारी: इससे पहले भी अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी. उसमें अखाड़ा परिषद ने 14 फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की थी. उस लिस्ट में आसाराम बापू, राधे मां, सच्चिदानंद गिरि, गुरमीत राम रहीम, निर्मल बाबा, इच्छाधारी भीमानंद, असीमानंद, नारायण साईं, रामपाल आचार्य कुशमुनी, बृहस्पति गिरि और मलखान सिंह के आदि के नाम शामिल थे. इस बार लिस्ट में किन फर्जी बाबाओं के नाम होते हैं ये देखने की उत्सुकता सभी में है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ 2021: फर्जी संतों की लिस्ट सरकार को सौंपेगा अखाड़ा परिषद