ETV Bharat / bharat

MP के फर्जी सिम, एटीएम कार्ड सप्लाई करने वाले 3 ठग समेत 8 गिरफ्तार, विज्ञापन और सेक्सटोर्शन से करते थे ठगी - 8 Cyber Thugs Arrested - 8 CYBER THUGS ARRESTED

भरतपुर की डीग पुलिस ने ठगी करने वाले 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 3 ठग मध्य प्रदेश के हैं. ये ठग मेवात में फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और फर्जी बैंक खाते सप्लाई करते थे.

8 Cyber Thugs Arrested
साइबर ठगी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 7:02 PM IST

भरतपुर: जिले की डीग पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 ठग मध्य प्रदेश के हैं जो मेवात में फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और फर्जी बैंक खाते सप्लाई करते थे. ठग सोशल मीडिया पर सस्ते दाम में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर और सेक्सटोर्शन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने ठगों के कब्जे से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और 8 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेंज स्पेशल टीम भरतपुर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र सौनोंखर से दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन मध्य प्रदेश के ठग भी शामिल हैं, जो यहां पर फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और बैंक खाते सप्लाई करते थे. पकड़े गए आरोपियों में जुरहरा निवासी आसिफ, मोमिन, मुनफेद, इमरान, मनीश शामिल हैं. साथ ही मध्य प्रदेश के गोराघाट के भदौन का शिशुपाल, रायपुर सानी (जनकपुर) का जेकेन्द्र और चिनौर के अमरौल का आकाश रावत भी गिरफ्तार किए हैं.

पढ़ें: साइबर ठगी करने वाले 9 साइबर ठग गिरफ्तार, 16 मोबाइल , 4 फर्जी सिम, 2 बाइक बरामद - Cyber Thug Aressted

मोबाइल, फर्जी सिम और एटीएम बरामद: एसपी राजेश ने बताया कि मध्य प्रदेश के 3 ठग मेवात में फर्जी पते की सिम, बैंक खाते और एटीएम कार्ड सप्लाई करते थे. ये मध्य प्रदेश के गरीब भोले-भाले लोगों के नाम से फर्जी सिम, बैंक खाते और एटीएम कार्ड लाकर यहां बेचते थे. बाद में ठग इन सिमों को मोबाइल में इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे. ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों में डलवाकर फर्जी एटीएम कार्ड से निकाल लेते. पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल, 5 फर्जी सिम और 8 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, ठगी के पैसों से खरीद रहे हैं क्रिप्टो - Cyber Fraud

ऐसे करते थे ठगी: एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगते थे. ये आरोपी सैक्स चेट व वीडियो काॅल कर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे. उसके बाद लोगों को डराकर खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते. साथ ही सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी का शिकार बनाते थे.

भरतपुर: जिले की डीग पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 ठग मध्य प्रदेश के हैं जो मेवात में फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और फर्जी बैंक खाते सप्लाई करते थे. ठग सोशल मीडिया पर सस्ते दाम में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर और सेक्सटोर्शन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस ने ठगों के कब्जे से मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और 8 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि रेंज स्पेशल टीम भरतपुर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र सौनोंखर से दबिश देकर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इनमें तीन मध्य प्रदेश के ठग भी शामिल हैं, जो यहां पर फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और बैंक खाते सप्लाई करते थे. पकड़े गए आरोपियों में जुरहरा निवासी आसिफ, मोमिन, मुनफेद, इमरान, मनीश शामिल हैं. साथ ही मध्य प्रदेश के गोराघाट के भदौन का शिशुपाल, रायपुर सानी (जनकपुर) का जेकेन्द्र और चिनौर के अमरौल का आकाश रावत भी गिरफ्तार किए हैं.

पढ़ें: साइबर ठगी करने वाले 9 साइबर ठग गिरफ्तार, 16 मोबाइल , 4 फर्जी सिम, 2 बाइक बरामद - Cyber Thug Aressted

मोबाइल, फर्जी सिम और एटीएम बरामद: एसपी राजेश ने बताया कि मध्य प्रदेश के 3 ठग मेवात में फर्जी पते की सिम, बैंक खाते और एटीएम कार्ड सप्लाई करते थे. ये मध्य प्रदेश के गरीब भोले-भाले लोगों के नाम से फर्जी सिम, बैंक खाते और एटीएम कार्ड लाकर यहां बेचते थे. बाद में ठग इन सिमों को मोबाइल में इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे. ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों में डलवाकर फर्जी एटीएम कार्ड से निकाल लेते. पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल, 5 फर्जी सिम और 8 फर्जी एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, ठगी के पैसों से खरीद रहे हैं क्रिप्टो - Cyber Fraud

ऐसे करते थे ठगी: एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगते थे. ये आरोपी सैक्स चेट व वीडियो काॅल कर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे. उसके बाद लोगों को डराकर खातों में पैसे ट्रांसफर करा लेते. साथ ही सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में खिलौने बेचने का विज्ञापन डालकर ठगी का शिकार बनाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.