ETV Bharat / bharat

रियासी आतंकी हमले में राजस्थान के 4 तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख - Jammu Terrorist Attack - JAMMU TERRORIST ATTACK

Reasi Terrorist Attack,जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में राजस्थान के चौमूं निवासी 4 लोगों की भी जान चली गई. हमले में मरने वाले सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. वहीं, एक जख्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

JAMMU TERRORIST ATTACK
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 11:02 AM IST

जयपुर/जम्मू. जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने बस को निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी, जिससे बस का चालक बस से संतुलन खौ बैठा और बस खाई में जा गिरी. बस के गिरने से और गोलीबारी से बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 33 लोग घायल हो गए. इस घटना में राजस्थान के चार लोगों की मौत हो गई. चारों जयपुर के पास स्थित चौमूं के निवासी थे. जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, इसी बीच आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग कर दी.

सोमवार सुबह चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से बात की थी. पूर्व विधायक ने सीएम को बताया कि चौमूं से तीर्थयात्रा पर चौमूं से लोग गए थे, यह लोग वैष्णो देवी गए थे. इनकी बस पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई, इसके बाद लोगों का मोबाइल बंद आ रहा है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने चौमूं निवासी बच्चे सहित पांच लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है. उनमें चौमूं निवासी राजेंद्र कुमार सैनी, ममता देवी ,पवन कुमार सैनी, पूजा सैनी और लिवांश के बारे में बताया गया है. लिवांश बच्चे का नाम है, अब इनमें से चार जनों की मौत होने की सूचना मिली है. सीएमओ की ओर से जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की गई है.

इसे भी पढ़ें : कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत - Terror Attack JK BUS PILGRIMS

मुख्यमंत्री भजनलाल ने की आलोचना : जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने कहा है कि जयपुर जिले के चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है. इस बारे में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को जल्द ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं. भजनलाल शर्मा ने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की मांग की है.

इधर रामलाल शर्मा ने परिजनों को ढाढस बंधाया है. बता दें कि राजस्थान का एक यात्री पवन सैनी गंभीर घायल है जिसकी परिजनों से बात भी हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त चौमूं के राजेंद्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी, पत्नी ममता, पवन की पत्नी पूजा और बेटा लिवांश (टीटू) के रूप में हुई है. जबकि, पवन कटरा जम्मू के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती है.

जयपुर/जम्मू. जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने बस को निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी, जिससे बस का चालक बस से संतुलन खौ बैठा और बस खाई में जा गिरी. बस के गिरने से और गोलीबारी से बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 33 लोग घायल हो गए. इस घटना में राजस्थान के चार लोगों की मौत हो गई. चारों जयपुर के पास स्थित चौमूं के निवासी थे. जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, इसी बीच आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग कर दी.

सोमवार सुबह चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से बात की थी. पूर्व विधायक ने सीएम को बताया कि चौमूं से तीर्थयात्रा पर चौमूं से लोग गए थे, यह लोग वैष्णो देवी गए थे. इनकी बस पर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई, इसके बाद लोगों का मोबाइल बंद आ रहा है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने चौमूं निवासी बच्चे सहित पांच लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है. उनमें चौमूं निवासी राजेंद्र कुमार सैनी, ममता देवी ,पवन कुमार सैनी, पूजा सैनी और लिवांश के बारे में बताया गया है. लिवांश बच्चे का नाम है, अब इनमें से चार जनों की मौत होने की सूचना मिली है. सीएमओ की ओर से जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की गई है.

इसे भी पढ़ें : कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत - Terror Attack JK BUS PILGRIMS

मुख्यमंत्री भजनलाल ने की आलोचना : जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने कहा है कि जयपुर जिले के चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है. इस बारे में प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को जल्द ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर के परिजनों तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए हैं. भजनलाल शर्मा ने दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की मांग की है.

इधर रामलाल शर्मा ने परिजनों को ढाढस बंधाया है. बता दें कि राजस्थान का एक यात्री पवन सैनी गंभीर घायल है जिसकी परिजनों से बात भी हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त चौमूं के राजेंद्र सैनी पुत्र हनुमान सहाय सैनी, पत्नी ममता, पवन की पत्नी पूजा और बेटा लिवांश (टीटू) के रूप में हुई है. जबकि, पवन कटरा जम्मू के नारायण हॉस्पिटल में भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.