ETV Bharat / bharat

अलवर में 4 शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांट में जुटी पुलिस - अलवर

Four Dead Bodies Found in Alwar, राजस्थान में अलवर के थानागाजी में मंगलवार को एक महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि शव नीले पड़ गए थे. इसलिए इन्हें जहर देकर मारा गया है या यह आत्महत्या की घटना है ? ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

3 children and mother Dead bodies Found
अलवर में चार शव मिलने से फैली सनसनी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 1:34 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. जिले के थानागाजी में एक घर में एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. चार लोगों की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली, कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. मृतका ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इस पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

थानागाजी थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने फोन के जरिए सूचना दी कि क्षेत्र के दुहार चोपान गांव में एक साथ चार लोगों की मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस मय जाप्ता के मौके पर पहुंची, जहां चारों की लाश कमरे में पाई गई. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला की मौत कैसे हुई, ये जांच का विषय है. शव मृतका मंजू देवी उम्र 35, उसकी दो बेटियां और एक बेटे का है.

कुछ दिन पहले ही गांव आया था पति : गांव के लोगों ने बताया कि मृतका का पति बाहर काम करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था. पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था. शायद गृह क्लेश के चलते महिला ने आत्महत्या की हो या फिर हत्या की गई हो, इस पर अनुसंधान किया जाएगा. वहीं, पुलिस भी मृतका के ससुराल पक्ष से पूरी जानकारी ले रही है.

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में एक पानी की डिग्गी में मिला प्रेमी युगल का शव, पुलिस जांच में जुटी

सुबह नहीं उठने पर हुआ शक : मृतका की सगी बहन ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन व बच्चों के नहीं उठने पर वो कमरे में गई तो चारों मृत पाए गए. इस पर उसके होश उड़ गए और परिवार के लोगों को जानकारी दी. इस पूरे मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मृतका ने बच्चों के साथ आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, ये पुलिस जांच का विषय है. वहीं, इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर चारों की हत्या करने का आरोप लगाया है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

अलवर. जिले के थानागाजी में एक घर में एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. चार लोगों की मौत की खबर जैसे ही इलाके में फैली, कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. मृतका ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इस पर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

थानागाजी थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने फोन के जरिए सूचना दी कि क्षेत्र के दुहार चोपान गांव में एक साथ चार लोगों की मौत हो गई है. सूचना पर पुलिस मय जाप्ता के मौके पर पहुंची, जहां चारों की लाश कमरे में पाई गई. सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिला की मौत कैसे हुई, ये जांच का विषय है. शव मृतका मंजू देवी उम्र 35, उसकी दो बेटियां और एक बेटे का है.

कुछ दिन पहले ही गांव आया था पति : गांव के लोगों ने बताया कि मृतका का पति बाहर काम करता है और कुछ दिन पहले ही घर आया था. पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ था. शायद गृह क्लेश के चलते महिला ने आत्महत्या की हो या फिर हत्या की गई हो, इस पर अनुसंधान किया जाएगा. वहीं, पुलिस भी मृतका के ससुराल पक्ष से पूरी जानकारी ले रही है.

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में एक पानी की डिग्गी में मिला प्रेमी युगल का शव, पुलिस जांच में जुटी

सुबह नहीं उठने पर हुआ शक : मृतका की सगी बहन ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन व बच्चों के नहीं उठने पर वो कमरे में गई तो चारों मृत पाए गए. इस पर उसके होश उड़ गए और परिवार के लोगों को जानकारी दी. इस पूरे मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मृतका ने बच्चों के साथ आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, ये पुलिस जांच का विषय है. वहीं, इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर चारों की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.