राजस्थान

rajasthan

अलवर में पंचायत चुनाव जारी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

By

Published : Sep 28, 2020, 4:24 PM IST

अलवर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नीमराणा की 19 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से जारी है. मतदाताओं में पंचायत चुनाव के लिए सुबह से उत्साह दिखाई दे रहा है. नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र में कुतिना पंचायत बूथ पर सुबह से मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतार लगना शुरू हो गया था.

alwar news, alwar hindi news
अलवर में पंचायत चुनाव शुरू

अलवर. जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नीमराणा की 19 ग्राम पंचायतों सरपंच और पंच पद के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है. मतदाताओं में पंचायत चुनाव के लिए सुबह से उत्साह दिखाई दे रहा है. नीमराणा पंचायत समिति क्षेत्र में कुतिना पंचायत बूथ पर सुबह से मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर कतार लगाना शुरू हो गया था.

अलवर में पंचायत चुनाव जारी....

मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर प्रत्याशियों के समर्थकों को पर्चियां देने के लिए जगह दी गई है. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगों को भीड़ जमा नहीं करने दी जा रही है जो कतारें लगी है, उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग बनवाने के लिए होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं. कोरोना के बचाव के लिए इस बार मतदान दल को कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है. जिसमें मॉस्क, सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान भी मौजूद है. जिससे कोरोना से उनको बचाया जा सके. शांति व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता तैनात किया गया है.

पढ़ेंःभरतपुर: कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान प्रक्रिया शुरू, चुनावी मैदान में 100 सरपंच पद के प्रत्याशी

जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए 800 से अधिक पुलिस ओर होमगार्ड के जवानों का बल तैनात किया गया है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 5 होमगार्ड के जवानों को लगाया गया ताकि भीड़ जमा होने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details