ETV Bharat / state

जल भराव वाली सड़कों पर तैयार होगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, दोनों निगमों ने बाढ़ नियत्रंण कक्ष भी किए तैयार - Heritage Nagar Nigam

जयपुर के ऐसे क्षेत्र जहां बारिश में जलभराव की स्थिति बन जाती है, वहां हेरिटेज नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करने जा रही है. इसको लेकर निगम आयुक्त ने ऐसे क्षेत्रों का दौरा भी किया.

हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने किया निरीक्षण
हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने किया निरीक्षण (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 3:08 PM IST

जयपुर. मानसून की बारिश में पानी से लबालब होने वाली सड़कें अब भूतल का जल स्तर रिचार्ज करेंगी. हेरिटेज निगम जल्द इस ओर कदम उठाने जा रहा है. हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने ऐसे क्षेत्रों का दौरा किया, जहां तेज बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है. साथ ही इन इलाकों में जल्द वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करने के निर्देश दिए हैं.

भूतल में वाटर लेवल रिचार्ज हो : जयपुर में बारिश के दौरान स्टेच्यू सर्किल, परिवहन मार्ग, सर्किट हाउस, सिविल लाइंस फाटक, जय सिंह हाईवे, रेलवे स्टेशन के बाहर पानी भरने की शिकायत मिलती है, लेकिन हेरिटेज निगम ने अब आपदा में अवसर खोजते हुए इन स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर भूजल स्तर बढ़ाने का प्लान तैयार किया है.

हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए निगम के अधिकारियों को बताया कि इन जगहों पर सड़क काफी नीचे है, साथ ही यहां पानी निकास की जगह कम है. ऐसे में तेज बारिश आने पर कुछ समय तक सड़क पर पानी भर जाता है. ऐसे में भूतल में वाटर लेवल रिचार्ज हो, इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया जाए.

पढ़ें. जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, यहां भारी बारिश का अलर्ट

नाले की सफाई का निरीक्षण किया : इसके अलावा निगम आयुक्त सुराणा ने शहर में निचले इलाकों का भी निरीक्षण कर बताया कि तेज बा​रिश में जनजीवन प्रभावित न हों, इसके लिए निगम की ओर से आपदा राहत के व्यापक प्रबंध किए गए है. निचले इलाकों में सबमर्सिबल मोटर लगाई गई है, जिससे कॉलोनियों में पानी नहीं जाए. वहीं, वार्ड 31 और 32 लंकापुरी में नाले की सफाई का निरीक्षण किया. इसके अलावा सूरजपोल अनाज मण्डी के पास नागतलाई नाले को भी देखा. आयुक्त सुराणा ने नाले के बाहर पड़े मलबे को जल्द हटाने के निर्देश भी दिए.

तैयारियों का जायजा लिया : ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने शुक्रवार को मुरलीपुरा और विद्याधर नगर जोन का दौरा कर मानसून में आपदा प्रबंधन और बाढ़ नियत्रंण कक्ष के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त ने विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर उपस्थिति पंजिका देखी और हेल्पलाइन नंबर पर स्वयं ने कॉल करके भी बात की. आयुक्त ने संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को नालों को फेरो कवर से ढकने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें मिट्टी के कट्टे, लोहे के सब्बल, मडपंप, गैंती मय हैंडल, फावड़ा मय हैंडल, परात, ट्रैक्टर मय ट्रॉली, रैनकोट, बरसाती छाता, रस्सा, रिचार्जबल टॉर्च आदि की व्यवस्था भी देखी. आयुक्त ने इस दौरान सीएनडी वेस्ट हटवाने के निर्देश दिए. साथ ही जिन खाली प्लॉटों में कचरा डाला जा रहा है, उससे संबंधित व्यक्तियों पर चालान के निर्देश दिए. जिन दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं पाए गए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

जयपुर. मानसून की बारिश में पानी से लबालब होने वाली सड़कें अब भूतल का जल स्तर रिचार्ज करेंगी. हेरिटेज निगम जल्द इस ओर कदम उठाने जा रहा है. हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने ऐसे क्षेत्रों का दौरा किया, जहां तेज बारिश में सड़क पर जलभराव हो जाता है. साथ ही इन इलाकों में जल्द वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डेवलप करने के निर्देश दिए हैं.

भूतल में वाटर लेवल रिचार्ज हो : जयपुर में बारिश के दौरान स्टेच्यू सर्किल, परिवहन मार्ग, सर्किट हाउस, सिविल लाइंस फाटक, जय सिंह हाईवे, रेलवे स्टेशन के बाहर पानी भरने की शिकायत मिलती है, लेकिन हेरिटेज निगम ने अब आपदा में अवसर खोजते हुए इन स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर भूजल स्तर बढ़ाने का प्लान तैयार किया है.

हेरिटेज निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए निगम के अधिकारियों को बताया कि इन जगहों पर सड़क काफी नीचे है, साथ ही यहां पानी निकास की जगह कम है. ऐसे में तेज बारिश आने पर कुछ समय तक सड़क पर पानी भर जाता है. ऐसे में भूतल में वाटर लेवल रिचार्ज हो, इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित किया जाए.

पढ़ें. जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश, यहां भारी बारिश का अलर्ट

नाले की सफाई का निरीक्षण किया : इसके अलावा निगम आयुक्त सुराणा ने शहर में निचले इलाकों का भी निरीक्षण कर बताया कि तेज बा​रिश में जनजीवन प्रभावित न हों, इसके लिए निगम की ओर से आपदा राहत के व्यापक प्रबंध किए गए है. निचले इलाकों में सबमर्सिबल मोटर लगाई गई है, जिससे कॉलोनियों में पानी नहीं जाए. वहीं, वार्ड 31 और 32 लंकापुरी में नाले की सफाई का निरीक्षण किया. इसके अलावा सूरजपोल अनाज मण्डी के पास नागतलाई नाले को भी देखा. आयुक्त सुराणा ने नाले के बाहर पड़े मलबे को जल्द हटाने के निर्देश भी दिए.

तैयारियों का जायजा लिया : ग्रेटर निगम आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने शुक्रवार को मुरलीपुरा और विद्याधर नगर जोन का दौरा कर मानसून में आपदा प्रबंधन और बाढ़ नियत्रंण कक्ष के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया. आयुक्त ने विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर उपस्थिति पंजिका देखी और हेल्पलाइन नंबर पर स्वयं ने कॉल करके भी बात की. आयुक्त ने संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को नालों को फेरो कवर से ढकने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही विश्वकर्मा फायर स्टेशन पर जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थायें मिट्टी के कट्टे, लोहे के सब्बल, मडपंप, गैंती मय हैंडल, फावड़ा मय हैंडल, परात, ट्रैक्टर मय ट्रॉली, रैनकोट, बरसाती छाता, रस्सा, रिचार्जबल टॉर्च आदि की व्यवस्था भी देखी. आयुक्त ने इस दौरान सीएनडी वेस्ट हटवाने के निर्देश दिए. साथ ही जिन खाली प्लॉटों में कचरा डाला जा रहा है, उससे संबंधित व्यक्तियों पर चालान के निर्देश दिए. जिन दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं पाए गए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.