जोधपुर. राजीव गांधी थाना क्षेत्र के केरू गांव में शनिवार रात घर से निकले हुए 15 साल के किशोर का शव रविवार सुबह मिलने के बाद से गतिरोध बना हुआ है. मृतक चेतन पुरी के परिजन शव लेने को तैयार नहीं है. उनका आरोप है कि उसकी की हत्या कर शव फेंका गया है. परिजनों ने मामले का खुलासा करने की मांग करते हुए पुलिस को रिपोर्ट भी दी है.
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि सुबह किशोर का शव मिलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस लगाई गई है. परिजनों ने अपनी रिपोर्ट दी है. आरोपों की जांच की जाएगी. वहीं मृतक के ताऊ ने बताया कि चेतन पुरी शनिवार रात 10 बजे घर से निकला था. उसके बाद नजर नहीं आया. सुबह घर वालों को पता चला कि उसकी लाश बोरे से ढकी हुई पड़ी है. हालांकि परिजनों का कहना है कि उनको किसी पर शक नहीं है. लेकिन यह तय है कि उसकी हत्या कर लाश फेंकी गई है. ऐसे में पुलिस को जांच कर मामले का खुलासा करना चाहिए. उसका का शव 10 बजे घर से 1 किलोमीटर दूर 12 मील के पास हाइवे पर झाड़ियों में शव मिला.
पढ़ें: लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस का जाब्ता तैनात, अधिकारी मौके पर: इस घटना को लेकर राजीव गांधी थाना क्षेत्र से जुड़े चार थानों का पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. एडीसीपी निशांत भारद्वाज सहित अधिकारी मौके पर हैं. परिजनों का कहना है कि शव पर निशान से अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई है. उसका मोबाइल भी नहीं मिला है. पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे हैं.