धौलपुर. जिले के अंगाई थाना क्षेत्र स्थित एनएच 11बी पर चिलाचौध टोल प्लाजा पर 50 हजार की रंगदारी लेने पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. साथ ही टोल मैनेजर से 10 हजार की नकदी लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, सामने आए सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बेखौफ फायरिंग करते नजर आए. वहीं, घटना के बाद टोल प्लाजा के मैनेजर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.
टोल प्लाजा के मैनेजर गौरी शंकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्रीगंगानगर ने आंगई थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर एक बाइक पर सवार दो बदमाश सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचे, जिन्होंने टोल स्टाफ को धमकी देकर उनसे 50 हजार रुपए प्रति माह रंगदारी देने की बात कही. रंगदारी की मांग को लेकर टोल कर्मी और बदमाशों के बीच बहस हो गई. इसके बाद बदमाश वहां से चले गए, लेकिन कुछ समय के बाद दोनों बदमाश हथियारों से लैस होकर वापस आए और एक के बाद एक तीन राउंड फायर करके मैनेजर से नकद 10 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - Bharatpur News : कचरा डालने के विवाद में वकील के घर के बाहर हुई फायरिंग..वीडियो हुआ वायरल
मैनेजर ने बताया कि दोनों बाइक सवार बदमाशों के साथ दूसरी बाइक पर तीन और बदमाश आए थे, जो टोल प्लाजा से करीब 200 मीटर दूर बाड़ी रोड पर खड़े थे. टोल पर पहुंचे बदमाशों की फायरिंग के बाद टोल से दूर खड़े बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. उसके बाद दोनों बदमाशों ने 10 हजार रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर थाना प्रभारी राम अवतार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.