शिवपुरी में गाय के बछड़े का रेस्क्यू ऑपरेशन, कुएं में गिरे बछड़े को टॉर्च की रोशनी की मदद से बाहर निकाला - शिवपुरी में गाय का बछड़ा कुएं में गिर गया
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के रनौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संकेश्वर गांव में गुरुवार की रात पानी की तलाश में निकला गाय का बछड़ा कुएं में गिर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर गाय के बछड़े का रेस्क्यू किया. संकेश्वर गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि "गांव में शासकीय कुआं है. कई सालों से ये खुला पड़ा है, जिससे अब ग्रामीण पानी भी नहीं भरते हैं. गुरुवार की रात संभवता भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की तलाश में निकला एक गाय का बछड़ा कुएं में गिर गया. पास में खेल रहे बच्चों ने कुएं में गिरते गाय के बछड़े को देखा, जिसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव वालों ने तत्काल रस्सी और चारपाई का इस्तेमाल कर एक ग्रामीण को कुएं में उतार दिया." श्रीराम लोधी ने गाय के बछड़े को रस्सियों से बांधकर उसे कुएं से बाहर निकला. अंधेरा होने के कारण टॉर्च की रोशनी से बछड़े का रेस्क्यू ऑपरेशन चला. इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों के नारे लगे.