सांप-नेवले के बीच महायुद्ध का वीडियो, नेवले ने कोबरा को उठा-उठाकर पटका - Snake Mongoose fight video

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 2:02 PM IST

thumbnail
देखें सांप-नेवले के बीच महायुद्ध का वीडियो (ETV BHARAT)

शिवपुरी. जिले की करैरा विधानसभा की नरवर तहसील से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां नहर किनारे सांप-नेवले के बीच ऐसा युद्ध छिड़ा कि लोग देखते रह गए. इस युद्ध में नेवला सांप को बुरी तरह से पटककर जख्मी कर देता है. इस दौरान गांव के लोग इस लड़ाई का वीडियो बना लेते हैं. ग्रामीणों ने इस बीच सर्प मित्र सलमान पठान को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर आपस में झगड़ते सांप और नेवेले को अलग किया. गौरतलब है कि जब भी सांप और नेवले के बीच लड़ाई होती है तो यह लड़ाई तब तक चलती है जब तक सांप की इस लड़ाई में मौत न हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.