शिकार के बाद पानी पिया और रास्ता रोककर बैठ गया बाघ, राहगीरों की जान हलक में आई - Tiger hunted buffalo Narmadapuram

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 2:28 PM IST

thumbnail
रास्ता रोककर बैठा बाघ, रहागीरों ने बनाया वीडियो (ETV Bharat)

नर्मदापुरम। पिपरिया तहसील के नजदीकी डोकरी खेड़ा डैम के पास एक बाघ सड़क के किनारे आकर बैठ गया. दरअसल, बाघ ने जंगल के किनारे एक भैंस का शिकार करने के बाद डैम से पानी पीया और आकर सड़क किनारे बैठ गया. डैम के पास से निकलने वाली सड़क पर बाघ के बैठन से राहगीरों का रास्ता भी रुक गया. इस दौरान सड़क से निकलने वाले लोगों ने बाघ का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शहरी क्षेत्र में बाघ के आने के बाद अब क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ आशीष खोपरा गड़े ने बताया कि, 'वीडियो दो दिन पुराना है. बाघ ने डैम के एक किनारे पर भैंस का शिकार किया था. सुरक्षा की दृष्टि से हमने गांव में मुनादी कराई है और लोगों को डैम वाले स्थान से दूर रहने को कहा जा रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.