शासकीय जमीन पर तान दी 16 दुकानें, नोटिस भी दरिकनार, अब चला बुलडोजर - shivpuri bulldozers action
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 2:21 PM IST
शिवपुरी। जिले की पिछोर क्षेत्र की खोड़ पंचायत में प्रशासन का बुलडोजर गरजा. एक साथ 16 दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. खोड़ गांव में गोरा-टीला के मुख्य मार्ग पर 16 दुकानें अवैध रूप से बना ली गईं. खोड़ आदिम जाति कल्याण बालिका छात्रावास के सामने बल्लू पुत्र प्रेमा साहू एवं अरविंद पुत्र केदार साहू द्वारा दो महीने पहले दुकानों का निर्माण कराया गया था. इसी दौरान शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पिछोर जाते हुए इस निर्माण को देख लिया. कलेक्टर ने हल्का पटवारी व तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इसी दौरान पंचायत सचिव निर्माण के संबंध में अनेक बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए इन दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.