ETV Bharat / state

तोप की कब्रगाह रतन सागर, खजुराहो की खुदाई में निकले राजा महाराजाओं के भयंकर हथियार - Khahuraho Maharajas Period Cannon

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 1:30 PM IST

खजुराहो को पर्यटन और धार्मिक नगरी भी कहा जाता है. खजुराहो का इतिहास और किस्से हैरान करते हैं. इसी बीच खजुराहो में तालाब की खुदाई के दौरान निकली लोहे की वस्तु ने सबको हैरान कर दिया. जिसे देखने ग्रामीण पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इसे राजा-महाराजाओं के जमाने की तोप बता रहे हैं. तोप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Khahuraho Maharajas Period Cannon
खुदाई के दौरान निकली तोप (Etv Bharat)

Ratan Sagar Ancient Cannon: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रतन सागर तालाब में खुदाई के दौरान निकली एक लोहे की तोप नुमा वस्तु चर्चा का विषय बन गई है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं ग्रामीण उसे राजा महाराजा के समय की तोप बता रहे हैं. इसका वजन लगभग 35 किलो के आसपास बताया जा रहा है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि खुदाई के दौरान अन्य वस्तुएं भी तालाब में से निकल सकतीं हैं.

खजुराहो की खुदाई में मिले महाराजाओं के हथियार (Etv Bharat)

खुदाई में राजाओं के जमाने की वस्तु निकली

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के समीप स्थित खर्रोही गांव के रतन सागर तालाब में कुछ दिनों से जेसीबी के माध्यम से ग्रामीण गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं. उसी खुदाई के दौरान तालाब से राजा महाराजाओं के जमाने की एक लोहे की वस्तु निकली है. जिसे ग्रामीण तोप बता रहे है. तालाब की खुदाई के दौरान तोप मिलने की खबर आग की तरह से ग्रामीण इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग उक्त लोहे की वस्तु का दीदार करने पहुंच रहे हैं.

Also Read:

200 साल पुराना है तालाब

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी दी है. फिलहाल लोहे की धातु (तोप) को स्थानीय पार्षद रामवतार चौबे ने अपने घर पर सुरक्षित रखा है. पार्षद रामवतार चौबे ने बताया कि ''यह तालाब करीब 200 साल पुराना है. यह सामूहिक खुदाई चल रही है. हर साल जब तालाब का पानी सूख जाता है तो ग्रामीण उसकी मिट्टी निकालकर अपने-अपने खेतों में डालते हैं. खुदाई के दौरान ही यह लोहे की वस्तु निकली है, मैं नहीं जानता कि यह तोप है या कुछ और. मैंने पुलिस को सूचना दे दी है.''

Ratan Sagar Ancient Cannon: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रतन सागर तालाब में खुदाई के दौरान निकली एक लोहे की तोप नुमा वस्तु चर्चा का विषय बन गई है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं ग्रामीण उसे राजा महाराजा के समय की तोप बता रहे हैं. इसका वजन लगभग 35 किलो के आसपास बताया जा रहा है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि खुदाई के दौरान अन्य वस्तुएं भी तालाब में से निकल सकतीं हैं.

खजुराहो की खुदाई में मिले महाराजाओं के हथियार (Etv Bharat)

खुदाई में राजाओं के जमाने की वस्तु निकली

जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के समीप स्थित खर्रोही गांव के रतन सागर तालाब में कुछ दिनों से जेसीबी के माध्यम से ग्रामीण गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं. उसी खुदाई के दौरान तालाब से राजा महाराजाओं के जमाने की एक लोहे की वस्तु निकली है. जिसे ग्रामीण तोप बता रहे है. तालाब की खुदाई के दौरान तोप मिलने की खबर आग की तरह से ग्रामीण इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग उक्त लोहे की वस्तु का दीदार करने पहुंच रहे हैं.

Also Read:

अवैध खुदाई कर निकाली जा रही थी मुरम, तभी जमीन से निकलने लगीं रहस्यमयी मूर्तियां, खुदाई छोड़कर भागे लोग - Mysterious sculptures found Damoh

ओरछा में अब मशीनों से नहीं होगी खुदाई, यहां निकले 500 साल पुराने अवशेष - Orchha 500 year Old Remains Found

आगर मालवा में खुदाई के दौरान तालाब ने उगली नोटों की गड्डियां - currency notes During excavation

200 साल पुराना है तालाब

ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी दी है. फिलहाल लोहे की धातु (तोप) को स्थानीय पार्षद रामवतार चौबे ने अपने घर पर सुरक्षित रखा है. पार्षद रामवतार चौबे ने बताया कि ''यह तालाब करीब 200 साल पुराना है. यह सामूहिक खुदाई चल रही है. हर साल जब तालाब का पानी सूख जाता है तो ग्रामीण उसकी मिट्टी निकालकर अपने-अपने खेतों में डालते हैं. खुदाई के दौरान ही यह लोहे की वस्तु निकली है, मैं नहीं जानता कि यह तोप है या कुछ और. मैंने पुलिस को सूचना दे दी है.''

Last Updated : Jun 27, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.