Ratan Sagar Ancient Cannon: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रतन सागर तालाब में खुदाई के दौरान निकली एक लोहे की तोप नुमा वस्तु चर्चा का विषय बन गई है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं ग्रामीण उसे राजा महाराजा के समय की तोप बता रहे हैं. इसका वजन लगभग 35 किलो के आसपास बताया जा रहा है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि खुदाई के दौरान अन्य वस्तुएं भी तालाब में से निकल सकतीं हैं.
खुदाई में राजाओं के जमाने की वस्तु निकली
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के समीप स्थित खर्रोही गांव के रतन सागर तालाब में कुछ दिनों से जेसीबी के माध्यम से ग्रामीण गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं. उसी खुदाई के दौरान तालाब से राजा महाराजाओं के जमाने की एक लोहे की वस्तु निकली है. जिसे ग्रामीण तोप बता रहे है. तालाब की खुदाई के दौरान तोप मिलने की खबर आग की तरह से ग्रामीण इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग उक्त लोहे की वस्तु का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
Also Read: आगर मालवा में खुदाई के दौरान तालाब ने उगली नोटों की गड्डियां - currency notes During excavation |
200 साल पुराना है तालाब
ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी दी है. फिलहाल लोहे की धातु (तोप) को स्थानीय पार्षद रामवतार चौबे ने अपने घर पर सुरक्षित रखा है. पार्षद रामवतार चौबे ने बताया कि ''यह तालाब करीब 200 साल पुराना है. यह सामूहिक खुदाई चल रही है. हर साल जब तालाब का पानी सूख जाता है तो ग्रामीण उसकी मिट्टी निकालकर अपने-अपने खेतों में डालते हैं. खुदाई के दौरान ही यह लोहे की वस्तु निकली है, मैं नहीं जानता कि यह तोप है या कुछ और. मैंने पुलिस को सूचना दे दी है.''