ETV Bharat / spiritual

जरूरी नहीं सिर्फ गंगा नहाएं, इस यात्रा में शामिल होने से धुलेंगे पाप, माफ होंगी गलतियां - Jagannath Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 11:58 AM IST

अनजाने में अगर आपसे हो गई हो कोई गलती या फिर बन गए हों पाप के भागीदार तो भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने से भी पाप धुल सकते हैं. बरसों से चली आ रही पुरी जगन्नाथ यात्रा इस साल 7 जुलाई से शुरू होगी जो 16 जुलाई तक चलेगी. इस आर्टिकल में जानें भगवान जगन्नाथ की इस यात्रा से जुड़े रोचक तथ्य.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

छिन्दवाड़ा. ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री कहते हैं, '' उड़ीसा प्रांत के पुरी में जगन्नाथ जी का मंदिर है. 12वीं शताब्दी से यहां पर जगन्नाथ जी की यात्रा का शुभारंभ हुआ जो हर साल आषाढ़ माह में रथ यात्रा के रूप में निकाली जाती है. भगवान जगन्नाथ जी विष्णु जी के अवतार हैं और विष्णु जी के ही अवतार भगवान कृष्ण जी हैं. कहावत है कि पुरी में भगवान कृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम जी के साथ में बहन सुभद्रा को रथ में बिठाकर इस यात्रा को निकाला था, तभी से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शुरू हुई जो लगातार चली आ रही है. अब यह यात्रा भक्त अपने-अपने शहरों में भी आषाढ़ महीने में निकालते हैं.''

मौसी के घर आराम करने के बाद लौटते हैं श्रीकृष्ण

पंडित आत्माराम शास्त्री कहते हैं, '' मान्यता है कि भगवान श्री कृष्णा अपनी मौसी के घर 7 दिनों तक आराम करते हैं और उसके बाद में अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर वापस लौटते हैं. रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में कृष्ण जी की मौसी के मंदिर, गुंडिचा मंदिर तक जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ वापसी की यात्रा शुरू करने से पहले त्यौहार के दौरान 7 दिनों तक आराम करते हैं.

अक्षय तृतीया से शुरू हो जाती है तैयारी

रथ यात्रा तो 9 दिनों तक चलती है लेकिन इसकी तैयारी अक्षय तृतीया के दिन रथों के निर्माण के साथ शुरू हो जाती है. इन रथों के लिए लकड़ियां दशपल्ला के जंगल से लाई जाती हैं और श्री मंदिर के बढ़ई ही इन्हें बनाते हैं. त्यौहार के दौरान, भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और उनकी बहन सुभद्रा को बिठाकर सड़कों पर बड़े रथ खींचे जाते हैं.''

अनजाने में की हुई गलती और पाप हो जाते हैं माफ

पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वतिया तिथि को निकाली जाती है. इस यात्रा में शामिल होने से अनजाने में किए हुए पाप और गलतियों से छुटकारा मिल जाता है. इस यात्रा का महत्व पूरे विश्व में है, इसलिए इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग पुरी पहुंचते हैं और जो लोग यहां नहीं पहुंच पाते वे अपने घर और शहरों में भी अब इस रथ यात्रा का छोटे रूप में आयोजन करने लगे हैं.

Read more -

महाकाल की सवारी की तारीख हुई फाइनल, 22 जुलाई से निकलेंगे प्रजा का हाल जानने, देखें पूरी लिस्ट

जगन्नाथ जी का भात जगत पसारे हाथ

भगवान जगन्नाथ के लिए एक कहावत भी प्रसिद्ध है कि भगवान जगन्नाथ जी का भात और जगत पसारे हाथ. इसका मतलब यह है कि जगन्नाथ जी को भात यानि चावल चढ़ता है और इसी से प्रसाद बनाया जाता है. इस प्रसाद को पाने के लिए पूरी दुनिया के लोग यहां पहुंचते हैं. इसे घर के भंडार गृह में रखने से सुख समृद्धि और पैसों की कमी नहीं आती है.

छिन्दवाड़ा. ज्योतिषाचार्य पंडित आत्माराम शास्त्री कहते हैं, '' उड़ीसा प्रांत के पुरी में जगन्नाथ जी का मंदिर है. 12वीं शताब्दी से यहां पर जगन्नाथ जी की यात्रा का शुभारंभ हुआ जो हर साल आषाढ़ माह में रथ यात्रा के रूप में निकाली जाती है. भगवान जगन्नाथ जी विष्णु जी के अवतार हैं और विष्णु जी के ही अवतार भगवान कृष्ण जी हैं. कहावत है कि पुरी में भगवान कृष्ण ने अपने बड़े भाई बलराम जी के साथ में बहन सुभद्रा को रथ में बिठाकर इस यात्रा को निकाला था, तभी से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शुरू हुई जो लगातार चली आ रही है. अब यह यात्रा भक्त अपने-अपने शहरों में भी आषाढ़ महीने में निकालते हैं.''

मौसी के घर आराम करने के बाद लौटते हैं श्रीकृष्ण

पंडित आत्माराम शास्त्री कहते हैं, '' मान्यता है कि भगवान श्री कृष्णा अपनी मौसी के घर 7 दिनों तक आराम करते हैं और उसके बाद में अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर वापस लौटते हैं. रथ यात्रा ओडिशा के पुरी में कृष्ण जी की मौसी के मंदिर, गुंडिचा मंदिर तक जाती है. ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ वापसी की यात्रा शुरू करने से पहले त्यौहार के दौरान 7 दिनों तक आराम करते हैं.

अक्षय तृतीया से शुरू हो जाती है तैयारी

रथ यात्रा तो 9 दिनों तक चलती है लेकिन इसकी तैयारी अक्षय तृतीया के दिन रथों के निर्माण के साथ शुरू हो जाती है. इन रथों के लिए लकड़ियां दशपल्ला के जंगल से लाई जाती हैं और श्री मंदिर के बढ़ई ही इन्हें बनाते हैं. त्यौहार के दौरान, भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और उनकी बहन सुभद्रा को बिठाकर सड़कों पर बड़े रथ खींचे जाते हैं.''

अनजाने में की हुई गलती और पाप हो जाते हैं माफ

पंडित आत्माराम शास्त्री ने बताया कि पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वतिया तिथि को निकाली जाती है. इस यात्रा में शामिल होने से अनजाने में किए हुए पाप और गलतियों से छुटकारा मिल जाता है. इस यात्रा का महत्व पूरे विश्व में है, इसलिए इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग पुरी पहुंचते हैं और जो लोग यहां नहीं पहुंच पाते वे अपने घर और शहरों में भी अब इस रथ यात्रा का छोटे रूप में आयोजन करने लगे हैं.

Read more -

महाकाल की सवारी की तारीख हुई फाइनल, 22 जुलाई से निकलेंगे प्रजा का हाल जानने, देखें पूरी लिस्ट

जगन्नाथ जी का भात जगत पसारे हाथ

भगवान जगन्नाथ के लिए एक कहावत भी प्रसिद्ध है कि भगवान जगन्नाथ जी का भात और जगत पसारे हाथ. इसका मतलब यह है कि जगन्नाथ जी को भात यानि चावल चढ़ता है और इसी से प्रसाद बनाया जाता है. इस प्रसाद को पाने के लिए पूरी दुनिया के लोग यहां पहुंचते हैं. इसे घर के भंडार गृह में रखने से सुख समृद्धि और पैसों की कमी नहीं आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.