मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shahdol Latest News: लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद UP भाग जाते थे आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

By

Published : Aug 9, 2022, 8:21 PM IST

शहडोल जिले की अमलाई थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे और फिर उत्तर प्रदेश भाग जाते थे. (Shahdol Latest News)

Shahdol Latest News
शहडोल पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. (Shahdol Latest News) पकड़े गए आरोपी 1 फरवरी 3 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपियों से बरामद हुआ सामान

ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी:पुलिस लगातार इन की तलाश कर रही थी, अमलाई थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लूट की नियत से नाले के पास खड़ा है, इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद जब दो आरोपी पकड़े गए तो उनसे पूछताछ के बाद तीन मामलों का पर्दाफाश हुआ.

मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता, ATM लूट और नोटों की जालसाजी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

आरोपियों से बरामद हुआ ये: पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बाइक दो मोबाइल, देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, कुल दो लाख का सामान बरामद किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details