ETV Bharat / state

राजगढ़ में पानी के लिए मारामारी, लोगों ने किया हंगामा, नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप - Drinking Water CRISIS IN RAJGARH

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 7:41 PM IST

27 जून को राजगढ़ जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 14 की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंची. महिलाओं का आरोप है कि उनके वार्ड में करीब एक माह से समय पर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है.

DRINKING WATER CRISIS IN RAJGARH
राजगढ़ में पानी के लिए परेशान लोगों ने किया हंगामा (Etv Bharat)

राजगढ़। इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसा ही मामला राजगढ़ में भी देखने को मिला. जहां लोगों को पेयजल तक सही ढ़ंग से नसीब नहीं हो रहा है. इसी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 14 की महिलाएं गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंची और मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का आरोप है कि लगभग एक माह से उनके यहां नल सही तरीके से नहीं चलाए जा रहे हैं.

राजगढ़ में पानी के लिए परेशान लोगों ने किया हंगामा (Etv Bharat)

पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहरवासियों को पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए जिला मुख्यलाय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुरा डैम से जल उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर पालिका की लापरवाही के कारण वार्ड क्रमांक 14 बाराद्वारी की जनता पानी के लिए तरस रही है. लोगों का आरोप है कि उन्हें करीब एक माह से समय पर जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उसी को लेकर महिलाएं एकत्रित होकर नगर पालिका पहुंची. जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका के मुख्य द्वार के बाहर धरना दिया.

ये भी पढ़ें:

नगर पालिका सीएमओ ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

महिलाओं के द्वारा किए जा रहे धरने की सूचना लगते ही नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता कार्यालय के बाहर आए और धरने पर बैठी महिलाओं से बातचीत की और उनका शिकायती आवेदन लेकर उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. धरने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों से मामले की जानकारी ली. उक्त मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया.

राजगढ़। इन दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसा ही मामला राजगढ़ में भी देखने को मिला. जहां लोगों को पेयजल तक सही ढ़ंग से नसीब नहीं हो रहा है. इसी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 14 की महिलाएं गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंची और मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का आरोप है कि लगभग एक माह से उनके यहां नल सही तरीके से नहीं चलाए जा रहे हैं.

राजगढ़ में पानी के लिए परेशान लोगों ने किया हंगामा (Etv Bharat)

पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ शहरवासियों को पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए जिला मुख्यलाय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुरा डैम से जल उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी नगर पालिका की लापरवाही के कारण वार्ड क्रमांक 14 बाराद्वारी की जनता पानी के लिए तरस रही है. लोगों का आरोप है कि उन्हें करीब एक माह से समय पर जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. उसी को लेकर महिलाएं एकत्रित होकर नगर पालिका पहुंची. जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका के मुख्य द्वार के बाहर धरना दिया.

ये भी पढ़ें:

4 बड़े डैम फिर भी प्यासा है ये शहर! राजगढ़ में बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान लोग

इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, कचरा गाड़ी में शव रखकर ले गए अस्पताल

नगर पालिका सीएमओ ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

महिलाओं के द्वारा किए जा रहे धरने की सूचना लगते ही नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता कार्यालय के बाहर आए और धरने पर बैठी महिलाओं से बातचीत की और उनका शिकायती आवेदन लेकर उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है. धरने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों से मामले की जानकारी ली. उक्त मामले को लेकर नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.