हरियाणा

haryana

रेवाड़ी में बस चालक की पिटाई के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम

By

Published : Feb 26, 2020, 12:11 PM IST

रेवाड़ी में रोडवेज बस चालक की पिटाई के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

roadways employees protest in rewari
roadways employees protest in rewari

रेवाड़ी: रोडवेज बस चालक की पिटाई के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मंगलवार को लगे जाम के दौरान एक रोडवेज की बस कार से भिड़ंत हो गई थी. दुर्घटना के बाद का कार चालक और बस चालक के बीच झगड़ा भी हुआ था.

गुस्से में रोडवेज कर्माचारी

घायल रोडवेज बस चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा फूटा. रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया.

बस चालक की पिटाई के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, देखें वीडियो

ये भी जाने- उद्योगों पर प्रदूषण के नाम पर चाबुक न चलाए सरकार- निर्दलीय विधायक नैनपाल रावत

दी ये चेतावनी

डिपो के प्रधान ने कहा कि ये इस विरोध-प्रदर्शन का रेवाड़ी के अलावा नारनोल सहित अन्य जिलों में भी असर देखने को मिलेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई थी, तो बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details