ETV Bharat / state

मेरी नहीं हुई तो तुझे तेरे पति की भी नहीं होने दूंगा..ये कहकर आरोपी ने महिला को चाकू से गोदा, बचाव करने आए पति पर भी किया हमला - Attack on couple in Panipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 5:35 PM IST

Attack on couple in Panipat: सिरफिरे आशिक ने देर रात घर में घुसकर अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. जब आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया तब महिला अपने पति के साथ सो रही थी. पति ने जब बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी चाकू से गोद दिया.

Attack on couple in Panipat
Attack on couple in Panipat (Etv Bharat)

पानीपत: बापौली के रसलापुर गांव में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर सो रहे दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला पांच साल तक आरोपी युवक के साथ लिवइन में रही. अब महिला ने उसे छोड़कर दिया और अपने पति संग रहने लगी. जिससे बौखलाया आशिक देर रात घर में घुसा और सोते हुए दंपति पर चाकू से हमला बोल दिया.

दंपति पर चाकू से हमला: बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में घायल महिला शबनम ने बताया कि वो पानीपत के रसलापुर गांव की रहने वाली है. उसका पड़ोस में रहने वाले युवक फिरोज के साथ पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग था. लिहाजा शबनम फिरोज के साथ लिवइन में रहती थी. महिला ने बताया कि फिरोज का उसके मामा ससुर से करीब 3 महीने से झगड़ा चल रहा था. इसलिए अब वो फिरोज से ना ही मिलना चाहती थी और ना ही उसके साथ रहना चाहती थी.

आरोपी के साथ लिवइन में रहती थी महिला: फिरोज अक्सर महिला पर मिलने के लिए दबाव बनाता था. जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई. जहां जाने के बाद उसने फिरोज को समझाने के लिए दो बार कॉल भी की. कुछ दिन पहले महिला मायके से वापस पति के घर आ गई. इस बात की खबर आरोपी को लगी. जिसके बाद आरोपी ने रात को दंपति पर चाकू से हमला किया. आरोपी ने जब हमला किया तब महिला अपने पति गुलफान के साथ घर में सो रही थी.

आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी: चाकू लगे के बाद महिला चिल्लाने लगी. जिस पर फिरोज ने कहा "अगर तू मेरी नहीं हो सकती, तो तुझे तेरे पति की भी नहीं होने दूंगा. तुझे जान से मार दूंगा." शोर सुनने के बाद पति भी जाग गया. जो अपनी पत्नी को छुटवाने लगा, तो फिरोज ने उसे भी चाकू मारा. चाकू लगने से पति-पत्नी दोनों का ही खून बहने लगा. इसके बाद फिरोज जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया.

आरोपी की तलाश जारी: चीखने चिलाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ कर वहां पहुंचे. तब तक फिरोज वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका था. पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. हालांकि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहा है. बापौली थाना एसएचओ नीरज ने बताया कि घायल महिला की शिकायत पर आरोपी फिरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद - Dispute in two groups in Faridabad

ये भी पढ़ें - परिवार में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग, हमले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल - Retired SI died in land dispute

पानीपत: बापौली के रसलापुर गांव में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर सो रहे दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दंपति की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला पांच साल तक आरोपी युवक के साथ लिवइन में रही. अब महिला ने उसे छोड़कर दिया और अपने पति संग रहने लगी. जिससे बौखलाया आशिक देर रात घर में घुसा और सोते हुए दंपति पर चाकू से हमला बोल दिया.

दंपति पर चाकू से हमला: बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में घायल महिला शबनम ने बताया कि वो पानीपत के रसलापुर गांव की रहने वाली है. उसका पड़ोस में रहने वाले युवक फिरोज के साथ पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग था. लिहाजा शबनम फिरोज के साथ लिवइन में रहती थी. महिला ने बताया कि फिरोज का उसके मामा ससुर से करीब 3 महीने से झगड़ा चल रहा था. इसलिए अब वो फिरोज से ना ही मिलना चाहती थी और ना ही उसके साथ रहना चाहती थी.

आरोपी के साथ लिवइन में रहती थी महिला: फिरोज अक्सर महिला पर मिलने के लिए दबाव बनाता था. जिसके बाद महिला अपने मायके चली गई. जहां जाने के बाद उसने फिरोज को समझाने के लिए दो बार कॉल भी की. कुछ दिन पहले महिला मायके से वापस पति के घर आ गई. इस बात की खबर आरोपी को लगी. जिसके बाद आरोपी ने रात को दंपति पर चाकू से हमला किया. आरोपी ने जब हमला किया तब महिला अपने पति गुलफान के साथ घर में सो रही थी.

आरोपी ने जान से मारने की दी धमकी: चाकू लगे के बाद महिला चिल्लाने लगी. जिस पर फिरोज ने कहा "अगर तू मेरी नहीं हो सकती, तो तुझे तेरे पति की भी नहीं होने दूंगा. तुझे जान से मार दूंगा." शोर सुनने के बाद पति भी जाग गया. जो अपनी पत्नी को छुटवाने लगा, तो फिरोज ने उसे भी चाकू मारा. चाकू लगने से पति-पत्नी दोनों का ही खून बहने लगा. इसके बाद फिरोज जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया.

आरोपी की तलाश जारी: चीखने चिलाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ कर वहां पहुंचे. तब तक फिरोज वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुका था. पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. हालांकि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहा है. बापौली थाना एसएचओ नीरज ने बताया कि घायल महिला की शिकायत पर आरोपी फिरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद - Dispute in two groups in Faridabad

ये भी पढ़ें - परिवार में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग, हमले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल - Retired SI died in land dispute

Last Updated : Jun 27, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.