ETV Bharat / state

युवाओं के लिए खुशखबरी, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 805 पदों के लिए भर्ती, 12 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन - Ayurvedic Medical Officer - AYURVEDIC MEDICAL OFFICER

Ayurvedic Medical Officer Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (ग्रुप-बी) के कुल 805 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. 12 जुलाई आवेदन की अंतिम तारीख है.

Ayurvedic Medical Officer Recruitment
Ayurvedic Medical Officer Recruitment (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 11:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने हेल्थ एवं आयुष विभाग के लिए भर्तियां खोल दी हैं. एचपीएससी ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (ग्रुप-बी) के कुल 805 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग द्वारा आवेदन करने की समय सीमा 22 जून 2024 से 12 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर विस्तृत विवरण उपलब्ध है.

ऐसे करें आवेदन: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के इच्छुक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन regn.hpsc.gov.in से सीधे या http://hpsc.gov.in पर जाकर जमा करवा सकते हैं. इस चरण के समय लॉगिन आईडी बनेगा और फिर लॉगिन आईडी के इस्तेमाल से पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा.

ये दस्तावेज अनिवार्य: बायोमेट्रिक उपस्थिति के दौरान आधार प्रमाणीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), आधार नंबर और वर्चुअल आईडी (वीआईडी) आवश्यक है. पंजीकरण पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित विज्ञापन के तहत आवेदन कर सकते हैं. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र अपेक्षित शुल्क के भुगतान के बाद ही जमा किया जा सकता है. भुगतान के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा और उसकी विधिवत जांच और हस्ताक्षर करने के बाद अपलोड करना होगा. आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को अपलोड करने के बाद ही पूरी की जाएगी.

किस श्रेणी के कितने पद? सामान्य अनारक्षित- 427, एससी- 161, बीसी(ए)- 88, बीसी(बी)- 48, ईडब्ल्यूएस- 81, कुल- 805. ईएसएम(सामान्य)- 25, ईएसएम(एससी)- 08, ईएसएम(बीसीए)- 5, ईएसएम (बीसीबी)- 3, पीडब्ल्यूडी (ओएच)- 32

आवश्यक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री. मैट्रिक स्तर तक हिंदी का ज्ञान. उम्मीदवार को बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक/यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन, हरियाणा (अब, इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ हरियाणा) के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए सुविधा काउंटर: आवेदन के संबंध में किसी मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के मामले के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर (तकनीकी)- 1800-1800-431, हेल्पडेस्क ईमेल आईडी (तकनीकी प्रश्न) Sr1-hpsc@hry.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, रोहतक में होगी अग्निवीर भर्ती रैली - Job in Agniveer

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने हेल्थ एवं आयुष विभाग के लिए भर्तियां खोल दी हैं. एचपीएससी ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (ग्रुप-बी) के कुल 805 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग द्वारा आवेदन करने की समय सीमा 22 जून 2024 से 12 जुलाई 2024 की शाम 5 बजे तक तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर विस्तृत विवरण उपलब्ध है.

ऐसे करें आवेदन: आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के इच्छुक उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन regn.hpsc.gov.in से सीधे या http://hpsc.gov.in पर जाकर जमा करवा सकते हैं. इस चरण के समय लॉगिन आईडी बनेगा और फिर लॉगिन आईडी के इस्तेमाल से पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा.

ये दस्तावेज अनिवार्य: बायोमेट्रिक उपस्थिति के दौरान आधार प्रमाणीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), आधार नंबर और वर्चुअल आईडी (वीआईडी) आवश्यक है. पंजीकरण पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित विज्ञापन के तहत आवेदन कर सकते हैं. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र अपेक्षित शुल्क के भुगतान के बाद ही जमा किया जा सकता है. भुगतान के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा और उसकी विधिवत जांच और हस्ताक्षर करने के बाद अपलोड करना होगा. आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को अपलोड करने के बाद ही पूरी की जाएगी.

किस श्रेणी के कितने पद? सामान्य अनारक्षित- 427, एससी- 161, बीसी(ए)- 88, बीसी(बी)- 48, ईडब्ल्यूएस- 81, कुल- 805. ईएसएम(सामान्य)- 25, ईएसएम(एससी)- 08, ईएसएम(बीसीए)- 5, ईएसएम (बीसीबी)- 3, पीडब्ल्यूडी (ओएच)- 32

आवश्यक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री. मैट्रिक स्तर तक हिंदी का ज्ञान. उम्मीदवार को बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक/यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसिन, हरियाणा (अब, इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ हरियाणा) के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए सुविधा काउंटर: आवेदन के संबंध में किसी मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के मामले के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच हेल्पलाइन नंबर (तकनीकी)- 1800-1800-431, हेल्पडेस्क ईमेल आईडी (तकनीकी प्रश्न) Sr1-hpsc@hry.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सेना में नौकरी का सुनहरा मौका, रोहतक में होगी अग्निवीर भर्ती रैली - Job in Agniveer

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.