भिवानी: हरियाणा के भिवानी में 12 से 23 जून तक रूस के कजान में आयोजित हुए ब्रिक्स खेलों में जिले की द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की मुक्केबाज नुपूर श्योराण ने 81 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर से विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. पदक विजेता खिलाड़ी नुपूर श्योराण का बुधवार को भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
'नुपूर ने किया कमाल': इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड समेत अन्य खेल प्रेमियों ने पदक विजेता बेटी का फूल व नोटों की मालाओं से स्वागत किया. मुकेश गौड ने कहा कि उन्हें बड़ा गर्व है कि देश में बॉक्सिंग के जन्मदाता माने जाने वाले कैप्टन हवा सिंह की तीसरी पीढ़ी भी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए देश का नाम विश्व पटल पर चमका रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का मलाल जरूर है कि नुपूर ओलंपिक में भागीदारी नहीं कर पाएगी. लेकिन इस बात की खुशी भी है कि नुपूर ने ब्रिक्स खेलों में कांस्य पदक जीतकर अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है.
कोच को नुपूर पर है गर्व: इस मौके पर भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने कहा कि नुपूर ने विभिन्न देशों के बेहतरीन मुक्केबाजों को हराकर कांस्य पदक जीता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नूपुर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाने का काम करेगी.
'देश के 8 बॉक्सरों ने जीते मेडल': इस मौके पर पदक विजेता खिलाड़ी नुपुर श्योराण ने कहा कि वे इस प्रतियोगिता के लिए लगातार तीन माह से भी अधिक समय से मेहनत कर रही थी. उन्हे अपनी मेहनत का फल कांस्य पदक के रूप में मिला. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 92 देशों के अनेक मुक्केबाजों ने भाग लिया था. जिसमें देश के 12 मुक्केबाजों ने अपना दमखम दिखाया तथा 8 बॉक्सरों ने पदक जीते. उन्होंने कहा कि उन्हे इस बात का दुख जरूर है कि वे इस प्रतियोगिता में देश को गोल्ड नहीं दिला पाई. लेकिन अपनी गलतियों से सीखते हुए भविष्य में और अधिक मेहनत करेंगी तथा भविष्य में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड जीतने का काम करेंगी.