ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद - Dispute in two groups in Faridabad

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 27, 2024, 3:46 PM IST

Dispute in two groups in Faridabad: फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव में दो गुटों में विवाद हो गया. जो इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

Dispute in two groups in Faridabad
Dispute in two groups in Faridabad (Etv Bharat)

फरीदाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद (Etv Bharat)

फरीदाबाद: पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. इस झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद: पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. पीड़ित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों का झगड़ा हो गया था. जिसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई. घायल अर्जुन ने बताया कि उसका भतीजा कहीं से आ रहा था, तो आरोपियों ने उस पर देसी कट्टा तान दिया.

फायरिंग में एक की मौत: पीड़ित परिवार जब शिकायत करने के लिए दबंगों के घर पहुंचा, तो उन पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और इसके बाद आरोपियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.

बच्चों के झगड़े को लेकर हुआ विवाद: फतेहपुर गांव में हुई वारदात को लेकर बल्लभगढ़ डीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहपुर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पक्षों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- परिवार में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग, हमले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल - Retired SI died in land dispute

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: पिकअप का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत - Road accident in Karnal

फरीदाबाद में दिनदहाड़े फायरिंग, एक की मौत, बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद (Etv Bharat)

फरीदाबाद: पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई. इस झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया. पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

फरीदाबाद में दो पक्षों में विवाद: पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. पीड़ित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. बताया जा रहा है कि पृथला के फतेहपुर बिल्लौच गांव में बच्चों का झगड़ा हो गया था. जिसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई. घायल अर्जुन ने बताया कि उसका भतीजा कहीं से आ रहा था, तो आरोपियों ने उस पर देसी कट्टा तान दिया.

फायरिंग में एक की मौत: पीड़ित परिवार जब शिकायत करने के लिए दबंगों के घर पहुंचा, तो उन पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और इसके बाद आरोपियों ने कई राउंड गोलियां भी चलाई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.

बच्चों के झगड़े को लेकर हुआ विवाद: फतेहपुर गांव में हुई वारदात को लेकर बल्लभगढ़ डीसीपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहपुर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों पक्षों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- परिवार में जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग, हमले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की मौत, 10 घायल - Retired SI died in land dispute

ये भी पढ़ें- करनाल में सड़क हादसा: पिकअप का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत - Road accident in Karnal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.