बिहार

bihar

सारण: GDSF उम्मीदवार ओमप्रकाश कुशवाहा के पिता का निधन

By

Published : Nov 2, 2020, 3:12 PM IST

जीडीएस फ्रंट के उम्मीदवार ओमप्रकाश कुशवाहा के पिता की निधन हो गया. जिसके बाद गांव में मातम का माहौल है.

सारण
सारण

सारण(मांझी):बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इस बीच मांझी विधानसभा क्षेत्र से जीडीएस फ्रंट के रालोसपा प्रत्याशी ओमप्रकाश कुशवाहा के पिता शिव वचन प्रसाद का निधन हो गया है. शिव वचन प्रसाद (89) एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. निधन के पहले उन्होंने बेटे को विजयी होने का आशीर्वाद दिया और अपनी आंखें बंद कर ली.

बताया जाता है कि शिव वचन प्रसाद कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार 11 बजे रिविलगंज के सेमरिया घाट पर किया गया. निधन की खबर सुन कर दरवाजे पर पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

गमगीन माहौल में दी गई विदाई
मौके पर जीडीएसएफ उम्मीदवार ओमप्रकाश कुशवाहा समेत परिजनों के आंखों से आंसू छलक उठे. वहीं समर्थकों की आंखे नम थी. लोग ओम प्रकाश कुशवाहा और उनके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की. जीडीएसएफ उम्मीदवार ने कहा कि वे पिता जी अंतिम इच्छा को पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details