पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित हो गया है. बिहार की 40 सीटों में 30 सीटों पर एनडीए की जीत हुई. 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत हासिल की. कुल मिलाकर देखें तो इस बार इंडिया गठबंधन का रिकॉर्ड अच्छा रहा. वहीं एनडीए अपने लक्ष्य से काफी पीछे रहा. पिछली बार एनडीए को 39 सीटें मिलीं थीं, लेकिन इस बार 9 सीटों से हाथ धोना पड़ा.
बिहार में सबसे बड़ी जीतः लोकसभा चुनाव में इस बार मुजफ्फरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी राजभूषण चौधरी ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की है. राजभूषण चौधरी ने कांग्रेस के अजय निषाद को 2 लाख 34 हजार 810 मत से पराजित किया. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से अजय निषाद ने इन्हें ही पराजित किया था लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अजय निषाद का टिकट काटकर डॉ राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया था.
सबसे कम मार्जिन से जीत: 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में सबसे कम वोटों से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी जीते हैं. राजीव प्रताप रूडी ने सारण से राजद प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य को 13 हजार 471 मत से पराजित किया. रोहिणी आचार्य पहली बार चुनाव लड़ रही थी.
एनडीए में किसको कितनी सीट मिली? बिहार में एनडीए के घटक दल 40 सीटों में बीजेपी 17 सीटों पर, जदयू 16 सीटों पर, लोजपा रामविलास 5 सीट पर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक सीट और जीतनराम मांझी की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 17 सीटों में 12 सीट पर जीत हासिल की. जदयू 16 सीटों में 12 सीटों पर जीत हासिल की. लोजपा (रामविलास) सभी 5 सीट जीतने में कामयाब हुई. जीतनराम मांझी अपनी सीट जीत गए. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा हार गए. 2019 की तुलना की जाए तो 2024 में एनडीए को बिहार में 9 सीटों का नुकसान हुआ है.
इंडिया गठबंधन में किस पार्टी को कितनी सीटः बिहार की 40 सीटों में इंडिया गठबंधन ने जो सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया था उसमें आरजेडी 23, कांग्रेस 9, वामपंथी दल 5, और मुकेश सहनी की VIP पार्टी तीन सीट पर चुनाव लड़ी थी. 2024 के चुनाव में राजद ने बिहार की चार सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस तीन सीटों पर जीत हासिल की. सीपीआईएमएल 2 सीट पर जीत हासिल की. पूर्णिया की सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत हासिल की. 2019 की तुलना इंडिया गठबंधन को 8 सीटों का फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार की शांभवी चौधरी बनीं देश की सबसे कम उम्र की सांसद, प्रचार के दौरान PM मोदी ने बताया था 'बेटी' - Shambhavi Choudhary
- मजबूत सरकार से मजबूर सरकार की ओर, नतीजों के बाद NDA में बढ़ेगा नीतीश का कद, अब हक के साथ करेंगे मांग - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
- चाचा पर भतीजी भारी, आखिरकार तीसरी बार में पाटलिपुत्र से मीसा ने बाजी मारी - BIHAR LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024