ETV Bharat / state

पूर्णिया में पत्नी और बेटे ने पैसों के लालच में हत्या, दो शादी कर चुका था बुजुर्ग - Murder In Purnea - MURDER IN PURNEA

Murder In Purnea: पूर्णिया में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा कि मृतक ने दो शादी की थी. दूसरी पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है.

Murder In Purnea
पूर्णिया में पत्नी और बेटे ने पैसों के लालच में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 5:11 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. आरोप मृतक की दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे पर लगाया गया है. वहीं, यह आरोप मृतक के पोते ने लगाया है. स्थानीय थाने में दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है.

दादा ने की थी दो शादी: घटना के संदर्भ में मृतक के पोते रोहित ने बताया कि उसके दादा बिंदेश्वरी ने दो शादी की थी. दूसरी शादी करने के बाद वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे, जिससे एक बेटा भी हुआ था. बिंदेश्वरी एक प्राइवेट संस्था में काम करते थे. संस्था से उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी, जिस रकम पर दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे की निगाह थी.

घटना के बाद सभी फरार: इस बीच बुधवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जब पहली पत्नी को मिली तो उनके घर पहुंची. जहां मृत अवस्था में वह जमीन पर पड़े हुए थे एवं घर के सभी लोग फरार थे.

पत्नी और बेटा बना अभियुक्त: वहीं, मृतक के पोते रोहित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाते हुए दूसरी पत्नी प्रमिला एवं उसके बेटे मनोज को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. इस संबंध में के हाट थाना प्रभारी कौशल ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.

इसे भी पढ़े- पत्नी की मौत के बाद प्रेमिका को साथ रखना चाहता था युवक, विरोध करने पर चाकू से किया हमला - Criminal Arrested In Nawada

पूर्णिया: पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. आरोप मृतक की दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे पर लगाया गया है. वहीं, यह आरोप मृतक के पोते ने लगाया है. स्थानीय थाने में दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है.

दादा ने की थी दो शादी: घटना के संदर्भ में मृतक के पोते रोहित ने बताया कि उसके दादा बिंदेश्वरी ने दो शादी की थी. दूसरी शादी करने के बाद वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहे थे, जिससे एक बेटा भी हुआ था. बिंदेश्वरी एक प्राइवेट संस्था में काम करते थे. संस्था से उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी, जिस रकम पर दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे की निगाह थी.

घटना के बाद सभी फरार: इस बीच बुधवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद दूसरी पत्नी एवं उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी जब पहली पत्नी को मिली तो उनके घर पहुंची. जहां मृत अवस्था में वह जमीन पर पड़े हुए थे एवं घर के सभी लोग फरार थे.

पत्नी और बेटा बना अभियुक्त: वहीं, मृतक के पोते रोहित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाते हुए दूसरी पत्नी प्रमिला एवं उसके बेटे मनोज को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं, घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है. इस संबंध में के हाट थाना प्रभारी कौशल ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी.

इसे भी पढ़े- पत्नी की मौत के बाद प्रेमिका को साथ रखना चाहता था युवक, विरोध करने पर चाकू से किया हमला - Criminal Arrested In Nawada

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.